भोपाल। स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम में मौजूद वायरस एक बार फिर सामने आ गया। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सात जिंदा लोगों के नाम कोरोनावायरस से संक्रमित होकर मरने वालों की लिस्ट में प्रदर्शित कर दिए गए। हंगामा हुआ तो अधिकारियों ने पल्ला झाड़ लिया।
इन सात जिंदा लोगों के नाम COVID-19 से मरने वालों की लिस्ट में
संत बहादुर सिंह पुत्र संपत सिंह
रामनाथ शर्मा पुत्र गुलनराम शर्मा
अभिषेक सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह
संजू केवट पुत्र लालमणि केवट
अमित सिंह पुत्र बबन सिंह
अनुज सिंह पुत्र धीरेंद्र सिंह
संजय सिंह पुत्र जमुना सिंह
मैं नहीं हूं जिम्मेदार: डॉ. बीएल मिश्रा, सीएमएचओ सीधी
जिले में होने वाली सभी प्रकार की गतिविधियों के लिए हेड ऑफ द डिपार्टमेंट रिस्पांसिबल होता है। क्रेडिट भी उसे ही दिया जाता है लेकिन जब गड़बड़ी सामने आती है तो रिस्पांसिबिलिटी चेंज हो जाती है। इस केस में भी ऐसा ही हुआ है। लिस्ट वायरल होने के बाद जब हंगामा हुआ तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीएल मिश्रा ने कहा कि 'इस मामले की मुझे जानकारी नहीं है। हां अगर सीएमएचओ आफिस से गड़बड़ी होती तो मैं जिम्मेदार होता। कोई प्राथमिक जानकारी को बदले की भावना से इस तरह किया है। किसी को मृत घोषित नहीं किया गया।'