भारत देश में भारतीय मुद्रा का संचालन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है। कागज के नोट हो या फिर धातु के सिक्के, RBI द्वारा जारी किए जाते हैं और RBI द्वारा ही वापस लेकर नष्ट किए जाते हैं। प्रत्येक कागज के नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर की घोषणा एवं हस्ताक्षर होते हैं परंतु ₹1 के नोट पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर नहीं होते। श्री रामनिवास प्रजापति ने प्रश्न पूछा है कि ऐसा क्यों होता है। आइए जानते हैं:-
भारत के सबसे छोटे नोट की सबसे बड़ी कहानी
भारत में ₹1 का नोट 30 नवंबर 1917 से शुरू हुआ है। इस नोट पर अंग्रेजी शासन काल में भारत के सम्राट जॉर्ज पंचम की फोटो छापी जाती थी। सन 1926 में ₹1 के नोट की छपाई बंद कर दी गई थी। पूरे 14 साल बाद 1940 में एक बार फिर ₹1 के नोट की छपाई और प्रचलन शुरू किया गया। भारत की स्वतंत्रता के बाद 1994 में ₹1 के नोट की छपाई बंद कर दी गई थी लेकिन 2015 में इसे फिर से शुरू किया गया।
₹1 के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं
जैसा कि अपन को पता चल चुका है कि ₹1 के नोट की छपाई 1917 से शुरू हुई थी और भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1935 में हुई है। यानी ₹1 का नोट भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी नहीं किया गया बल्कि भारत सरकार द्वारा जारी किया गया। इसीलिए ₹1 के नोट पर भारत सरकार लिखा होता है और इस नोट पर भारत सरकार के वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं
GK in Hindi- इंसान को शेर कहना शान और गधा कहना अपमान क्यों माना जाता है
GK in Hindi- Refresh करने पर क्या कंप्यूटर फिर से तरोताजा हो जाता है
GK in Hindi- खतरे का रंग लाल क्यों होता है काला क्यों नहीं
GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे
GK in Hindi- आवारा गाय सड़क के बीच क्यों बैठतीं हैं, क्या सुसाइड करना चाहतीं हैं
GK in Hindi- मादा कोयल की आवाज मधुर नहीं होती, वह तो अपराधी होती है
GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए
GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है
(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com