BIHAR CORONA NEWS- 4 दिन में 73% मरीजों की बढ़ोतरी, चिंता की बात

पटना
। खबर केवल बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत की चिंता बढ़ाने वाली है। पिछले 4 दिनों में 73% मरीजों की वृद्धि हुई है। इसका मतलब वायरस ने एक बार फिर लोगों को संक्रमित करना शुरू कर दिया है। यह पूरे देश के लिए चिंता की बात है क्योंकि बिहार भारत के नक्शे में कहीं पर भी हो लेकिन भारत के लगभग हर शहर में बिहार के नागरिक मौजूद हैं।

बिहार में कोरोना- 4 दिन में 412 नए केस आए

12 जुलाई को बिहार में कोरोना के 72 नए मामले सामने आए। 13 जुलाई को 102, 14 जुलाई को 113 और फिर 15 जुलाई को नए कोरोना मरीज मिलने का यह आंकड़ा 125 पर पहुंच गया। यानी सिर्फ 4 दिन में 412 नए केस बढ़ गए। इस दौरान जांच की संख्या में भी बहुत ज्यादा कमी नहीं हुई। 12 जुलाई को 1,02083 सैंपल की जांच में 72, 13 जुलाई को 1,22,096 सैंपल की जांच में 102 पॉजिटिव मिले। वहीं, 14 जुलाई को 1,22,819 सैंपल की जांच में 113 और 15 जुलाई को 1,20,076 सैंपल की जांच में 125 लोग संक्रमित पाए गए।

प्रदेश में एक्टिव मामले अब 796 हुए

12 जुलाई को बिहार में 72 नए मामले आने के बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 788 हो गई थी। इसके बाद लगातार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं। 15 जुलाई को 110 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके बाद भी बिहार के एक्टिव मामलों में कमी नहीं आई है। 15 जुलाई तक एक्टिव मामलों की संख्या 796 हो गई है। एक्टिव मामलों पर काबू पाना ही बड़ी चुनौती है। एक्टिव केस तभी कम होंगे, जब पुराने मरीज ठीक होते जाए और नए केस कम आए।

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

inspirational story in hindi- महिला सफाई कर्मी ने किस्मत बदली, RAS अफसर बन गई
GK in Hindi- मादा कोयल की आवाज मधुर नहीं होती, वह तो अपराधी होती है
GK in Hindiरात 9 के बाद पत्नी से बहस करना किस देश में अपराध
GK in Hindiगाय को माता क्यों मानते हैं, दूध तो भैंस भी देती है 
GK in HindiDISC BRAKE बाइक के अगले पहिए में क्यों लगाते हैं, पिछले में क्यों नहीं
GK in Hindiकैसे पता करें TV-AC फ्रिज ने 1 महीने में कितनी यूनिट बिजली खर्च की 
GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए
GK in Hindiभारत के किस रेलवे स्टेशन का नाम, सबसे बड़ा है, इसमें अंग्रेजी के कुल कितने अक्षर आते हैं 
GK in Hindiसड़क किनारे वृक्षों पर सफेद पेंट क्यों किया जाता है, वैज्ञानिक कारण 
GK in Hindiबर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है 
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!