AyushQure - Consult AYUSH Doctors, Book Video Call यह मोबाइल एप मध्यप्रदेश शासन के आयुष विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह सभी नागरिकों के उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया है। आप घर बैठे AyushQure मोबाइल ऍप द्वारा AYUSH डॉक्टर से वीडियो कॉल पर परामर्श कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की फीस अदा नहीं करनी होती है।
आयुष विभाग का दावा है कि कोरोना संकटकाल में उनके डिपार्टमेंट ने करोड़ों लोगों को संक्रमित होने से बचाया है। आयुष विभाग का फोकस होता है कि किसी भी व्यक्ति को रोगी होने से पहले ही बचाना और यदि वह किसी रोग से पीड़ित हो जाता है तो ऐसे रोग को जड़ से खत्म कर देना। क्योंकि आयुष विभाग द्वारा सभी मोहल्लों में क्लीनिक संचालित नहीं किए जा रहे हैं इसलिए आयुष विभाग के डॉक्टर मोबाइल एप के माध्यम से आम जनता से जुड़ रहे हैं।
इस मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आपको मप्र शासन के आयुर्वेद विशेषज्ञों के अलावा यूनानी, और होम्योपैथी जैसी विभिन्न चिकित्सा विधाओं के विशेषज्ञ डॉक्टरों से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श प्राप्त होते हैं।
AyushQure App से मिलने वाली Services:
Video Consultation
Language Support - Hindi, English
Online Prescriptions
Remote Consultation
Medicine Reminders
Quick and Secure Online Payments
गूगल प्ले स्टोर से AyushQure App Download करें