गुरु पूर्णिमा: राशि के अनुसार मंत्र एवं गुरु को किस रंग के वस्त्र भेंट करें, यहां पढ़िए - guru purnima rashi mantra

मनुष्य के जीवन में माता, शिक्षक और गुरु का सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है। शास्त्रों में गुरु को सबसे सम्मानित पद माना जाता है। गुरु पूर्णिमा का त्यौहार इसी भावना को प्रकट करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने गुरु के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह एक विशेष दिवस होता है। 

पूर्णिमा होने के कारण गुरु का आशीर्वाद प्रबल होता है। मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं और जीवन के संकट कट जाते हैं। हम यहां गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राशि के अनुसार मंत्रों का विवरण दे रहे हैं। इस दिन गुरु को वस्त्र भेंट करने का महत्व है, यहां आपके शुभ रंग दिए जा रहे हैं, उसी के अनुसार गुरु को वस्त्र भेंट करें। इस दिन ये काम करके आप मन की इच्छा पूरी कर सकते हैं।

मेष : 'ॐ अव्ययाय नम:' का जाप करें व लाल वस्त्र भेंट करें।
वृषभ : 'ॐ जीवाय नम:' का जाप करें व सफेद वस्त्र भेंट करें।
मिथुन : 'ॐ धीवराय नम:' का जाप करें व हरा वस्त्र भेंट करें।
कर्क : 'ॐ वरिष्ठाय नम:' का जाप करें व क्रीम वस्त्र भेंट करें।

सिंह : 'ॐ स्वर्णकायाय नम:' का जाप करें व गुलाबी वस्त्र भेंट करें।
कन्या : 'ॐ हरये नम:' का जाप करें व हरा व पीला मिश्रित वस्त्र भेंट करें।
तुला : 'ॐ विविक्ताय नम:' का जाप करें व खादी वस्त्र भेंट करें।
वृश्चिक : 'ॐ जीवाय नम:' का जाप करें व धोती का भेंट करें।

धनु : 'ॐ जेत्रे नम:' का जाप करें व सोने की भेंट करें।
मकर : 'ॐ गुणिने नम:' का जाप करें व पंचधातु व वस्त्र भेंट करें।
कुंभ : 'ॐ धीवराय नम:' का जाप करें व ऊनी वस्त्र भेंट करें।
मीन : 'ॐ दयासाराय नम:' का जाप करें व नीला वस्त्र भेंट करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });