भोपाल। मध्य प्रदेश के 40 से अधिक कर्मचारी संगठनों द्वारा संयुक्त मोर्चा बनाकर शुरू किए गए आंदोलन के क्रम में आज सामूहिक हड़ताल की सफलता का दावा किया गया है। प्रदेश में कुछ ऑफिस तो टोटल लॉकडाउन रहे, कुछ कार्यालय खुले लेकिन सूने पड़े रहे। कर्मचारी नहीं थे इसलिए आम नागरिक भी निराश होकर वापस लौट गए।
कर्मचारियों की मांगे
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संरक्षक योगेन्द्र दुबे, जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय ने बताया है की 16 प्रतिशत मॅहगाई भत्ता, वेतन वृद्धि का एरियर, सातवें वेतनमान के अनुसार आवास भत्ता, कैशलेस इलाज की सुविधा, शहरी भत्ता, लिपिक की वेतन विसंगति सुधार कर पे ग्रेड 2800 करने, अध्यापकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने के साथ 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आज जिले के अधिकारी कर्मचारी एक दिवसीय अवकाश पर रहे। कार्यालयों के चौकीदार, चपरासी, वाहनचालक हड़ताल पर थे।जिससे अनेक कार्यालयों के ताले भी नहीं खुले। अधिकारी कर्मचारी मांगो के समर्थन में सड़कों पर विरोध प्रदशन किया।
सामूहिक अवकाश लेकर विरोध दर्ज करवाया
अधिकारी संघ के तहसीलदार राजेश सिंह, मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ,प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस,मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ,मध्यप्रदेश अजाक्स,कोषालय कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस,तकनीकी संघ आई टी आई,अपाक्स , डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन ,स्वास्थ कर्मचारी संघ ,मध्यप्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश शिक्षक कॉंग्रेस ,मध्यप्रदेश लघुवेतन संघ ,नगर निगम तकनीकी अधिकारी कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ, पटवारी संघ, मध्यप्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ , ने सामुहिक रूप से अवकाश लेकर विरोध दर्ज करवाया।
जबलपुर में अरवेंद्र राजपूत, मुकेश चतुर्वेदी, योगेश चौधरी, संतोष मिश्रा, राम दुबे, नरेश शुक्ला, देव दोनेरिया,एस के वांदिल, विश्वदीप पटेरिया, रविकांत दहायत, धीरेंद्र सिंह, संजय गुजराल,प्रदीप पटैल,प्रसांत सोधिया,जगेंद्र सिंह,मुक्ता खरे,यू एस करोसिया, योगेशचौधरी, योगेस उपाध्याय, योगेन्द्र मिश्रा, मुकेश सिंह, आर के परोहा,गोविंद विल्थरे,महेश जाटव, तपन मोदी, रघुवीर बरकड़े,रामप्रसाद खनाल,विनय नामदेव, प्रियांशु शुक्ला, संजय शिवहरे, जितेंद्र त्रिपाठी, योगेस ठाकरे ,वीरेन्द्र श्रीवास्तव, एस पी बाथरे, ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का मांग पत्र अपर कलेक्टर श्री राजेश वाथम को सोंपा गया।
केसली में कर्मचारियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन
केसली। संयुक्त मोर्चा ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर विधायक हर्ष यादव को ज्ञापन सौंपा।आठवें दिन भी संयुक्त मोर्चा की हड़ताल का क्रम जारी जारी है। कर्मचारियों की हड़ताल होने से सरकारी आफिसों में काम ठप पड़ा है हितग्राही परेशान हो रहे हैं। केसली सचिव संघ अध्यक्ष मनीष दुबे ने बताया कि संयुक्त मोर्चा की हड़ताल का 8 वहां दिन है परन्तु सरकार द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का आदेश जारी नहीं किया है और न ही आश्वासन।
मगर सरकार अब बौखला गई है उल्टा हम लोगो को कार्यवही करने की धमकी दे रही है कि हम वित्तिय अधिकार बापिस ले लेंगे सेवा समाप्त कर देंगे लेकिन हम सरकार से डरने वाले नही है कोई भी कार्यवही कर दे मगर जब तक हमारी मागों का आदेश जारी नही कर देगे तब तक हम हड़ताल नही तोड़ेंगे औऱ सरकार की धमकी से हम लोगो डरने वाले नही है चाहे जो मजबूरी हो मांग हमारी पूरी हो।
इसी क्रम में हम लोगो ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया और सरकार को जगाने की कोशिस ओर हर्ष यादव विधायक देवरी को ज्ञापन दिया और हमारी मांगो को विधान सभा तक पहुँचाने की मांग की।
29 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
EMPLOYEE NEWS- एरियर्स और डीए पर कोई समझौता नहीं करेंगे: कर्मचारी संघ
NATIONAL NEWS- ग्राम पंचायत से बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड और आधार कार्ड
BHOPAL NEWS- गृह मंत्री का कथित पीए सस्पेंड, ऑडियो वायरल के बाद हुई कार्रवाई
BHOPAL NEWS- वैक्सीन नहीं लगवाने वाले शिक्षकों का 1 महीने का वेतन कटेगा
मध्य प्रदेश मानसून- 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 31 जुलाई तक खतरा रहेगा
MP NEWS- नगरीय निकाय चुनाव कब होंगे, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया
AIRTEL NEWS- मोबाइल की इनकमिंग 62% महंगी हुई
JABALPUR NEWS- बाउंस चेक की वैल्यू कितनी होती है, समझना है तो इस मामले को पढ़िए
INDORE NEWS- उषा ठाकुर फेम सस्पेंडेड डिप्टी रेंजर का बहाली के बिना ट्रांसफर
INDORE सहित मध्यप्रदेश में घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा, डिप्टी कमिश्नर RTO ने नई तारीख बताई
MP NEWS- कमलनाथ को झटका, दिग्विजय सिंह ने विभा को दिखाकर अर्चना को बिठा दिया
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
GK in Hindi- जालसाज व्यक्ति को 420 क्यों कहते हैं
GK in Hindi- कागज के ग्लास में पानी गर्म करें तो पहले कागज जलेगा या पानी
GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं
GK in Hindi- पुष्पक विमान किस ईंधन से चलता था, पेट्रोल और बैटरी तो उस समय होते नहीं थे
GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com