भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है कि वर्तमान शिक्षा सत्र में उनके डिपार्टमेंट की ओर से लगभग 80 हजार कॉलेज स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दिए जाने की योजना है जिनमें से 60 हजार विद्यार्थियों को रोजगार दिलवाया जाएगा।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव मंत्रालय भोपाल से रीवा में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत संभागस्तरीय मार्गदर्शन एवं परामर्श केन्द्र का ऑनलाइन शुभारंभ कर रहे थे। मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि योजना की गतिविधियों का संचालन समस्त महाविद्यालयों में सुनिश्चित करने हेतु संभागीय नोडल अधिकारी निरंतर अपने-अपने जिला नोडल अधिकारियों, प्रकोष्ट प्रभारियों से संपर्क स्थापित कर योजना का क्रियान्वयन कराए, ताकि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकें।
संभागीय और जिला नोडल अधिकारी क्षेत्रान्तर्गत स्थित उद्योगों से संपर्क कर महाविद्यालयों से MOU करने के लिये आवश्यक कार्यवाही करें। इन उद्योगों में विद्यार्थियों को रोजगार देने के लिये आवश्यक ड्राइव का आयोजन भी कराने हेतु सम्पर्क स्थापित कर बेहतर प्रयास करें। संगठित क्षेत्र के आलावा असंगठित क्षेत्र में विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर निर्मित करने के आवश्यक प्रयास करें, साथ ही आगामी 03 माह की कार्ययोजना बनाकर राज्य नोडल कार्यालय को प्रेषित करें।
मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गत माह फरवरी-मार्च 2021 में अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण जो कि नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से संपन्न हुआ था की लिंक कक्षावार मेंटर्स को उपलब्ध कराकर प्रशिक्षण दिया जाए। उसको आधारभूत प्रशिक्षण के रूप में महाविद्यालय के अप्रशिक्षित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर लाभान्वित किया जाए।
प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों कि जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा राज्य कार्यालय को प्रेषित की जायें ताकि उन विद्यार्थियों को राज्य कार्यालय द्वारा डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया जा सके। संभागवार एवं जिलेवार व्हाटसेप ग्रुप बनाये जायें तथा उन ग्रुप में क्षेत्र के सफल उद्यमी, एनजीओ ऐसे विद्यार्थियों जो अपना स्वयं का व्यवसाय कर रहे हों को भी जोड़ा जाए। प्रत्येक माह शासकीय, अशासकीय, संगठित, असंगठित क्षेत्र में नियोजित होने वाले विद्यार्थियों का डाटा संधारित किया जाए एवं उसकी जानकारी गूगल फॉर्म में दर्ज की जाए।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि कॅरियर मेलों में रोजगार कार्यालयों की प्रदर्शनियां भी लगाई जायें जिससे विद्यार्थियों को रोजगार कार्यालयों में पंजीयन कराने की सुविधा प्राप्त हो सके और रोजगार कार्यालयों से संपर्क कर उनके पंजीयन अनुसार रोजगार प्रदान कराया जाये। रोजगार/स्वरोजगार को मुख्य लक्ष्य बनायें और छोटे महाविद्यालय प्रति माह 01 से 03 विद्यार्थियों के रोजगार/स्वरोजगार तथा बड़े महाविद्यालय 05 से 10 रोजगार स्वरोजगार का लक्ष्य लेकर चलें तथा इसे पूरा करने के प्रयास भी करें।
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों की सूची बनाकर निरंतर अपडेट करते रहें। शहरी क्षेत्र में पार्ट टाइम जॉब करने वाले विद्यार्थियों और रोजगार/स्वरोजगार प्राप्त विद्यार्थियों की सूची बनायें और निरंतर अपडेट करते रहें।
07 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
EMPLOYEE NEWS- DA-DR पेमेंट की तारीख तय, बकाया किस्त भी मिलेगी
MP COLLEGE NEWS- 177 प्रोफेशनल डिप्लोमा और 282 सर्टिफिकेट कोर्स
DAVV ADMISSION- डिप्लोमा और सर्टिफिकेट सहित UG-PG के 72 से ज्यादा कोर्स में रजिस्ट्रेशन शुरू
GENERAL KNOWLEDGE- कौन है मंगूभाई छगनभाई पटेल, मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल
MP CABINET MEETING- मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन
MP BOARD- 12वीं के रिजल्ट का फार्मूला फेल, हजारों छात्रों का परीक्षा परिणाम अटका
GWALIOR NEWS- नवविवाहिता का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने वाले ससुराल के खिलाफ मामला दर्ज
BHOPAL NEWS- EWS सर्टिफिकेट के लिए अब किसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
MPMSU NEWS- सभी परीक्षाएं निरस्त, पढ़िए अब क्या होगा
MP NEWS- भाजपा की एक चाल से कमलनाथ कमजोर, एक पद छोड़ने का दबाव
BHOPAL NEWS- कोरोना मृतकों की राख लोगों की जान बचाएगी
STORY- माधवराव सिंधिया नहीं चाहते थे ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराज बनें
MPMSU NEWS- भोपाल वाली मैडम बचा नहीं पाईं, वृंदा और तृप्ति की प्रतिनियुक्ति खत्म, क्लर्क सस्पेंड, कंपनी टर्मिनेट
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
GK in Hindi- पानी से आग बुझ क्यों जाती है जबकि उसमें 2 हाइड्रोजन 1 आक्सीजन होते हैं
GK in Hindi- सौर मंडल के 7 ग्रहों का फायदा ही क्या जब इन पर कोई रह नहीं सकता
GK in Hindi - मोर अपना घोंसला कहां बनाता है, पेड़ के ऊपर या किसी गुफा में
GK in Hindi- सड़क किनारे वृक्षों पर सफेद पेंट क्यों किया जाता है, वैज्ञानिक कारण
GK in Hindi- बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है
GK in Hindi- मुर्गा सूर्योदय से पहले बांग क्यों देता है, कभी लेट क्यों नहीं होता
GK in Hindi- मनुष्य की दो आंखें क्यों होती है जबकि एक आंख से भी पूरा दिखाई देता है
GK IN HINDI- BIKE का इंजन CC में क्यों होता है, हॉर्स पावर में क्यों नहीं होता
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com