मध्य प्रदेश शासन के आदिम जाति कल्याण विभाग ने वनाधिकार पट्टा वितरण की सालों पुरानी प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। डिजिटल इंडिया अभियान के तहत पट्टा वितरण और दावों की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। इसके लिए आदिम जाति कल्याण विभाग ने एमपी वनमित्र एप तैयार कराया है। इसमें ग्राम सभा द्वारा गठित वन अधिकार समिति के माध्यम से दावों को आनलाइन दर्ज कराया जाएगा।
पहले वनाधिकार अधिनियम के तहत दिए जाने वाले पट्टे की प्रक्रिया ऑफलाइन थी लेकिन अब पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। एमपी वन मित्र एप के माध्यम से ही अब जमीन की नपाई भी होगी। जिसकी पहले से तारीख तय की जाएगी। तय तारीख को वन अधिकार समिति सदस्य निर्धारित स्थल पर पहुंचकर मौखिक सहमति से मोबाइल से जमीन की नपाई करेंगे।
सरकार का मानना है कि सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने के कारण पारदर्शिता रहेगी एवं पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा दिए जा सकेंगे। एमपी 1 मित्र मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पट्टा वितरण की प्रक्रिया में होने वाली कई प्रकार की गड़बड़ियों को रोका जा सकेगा। Click Here for Download MP VanMitra App