MPMSU NEWS- भोपाल वाली मैडम बचा नहीं पाईं, वृंदा और तृप्ति की प्रतिनियुक्ति खत्म, क्लर्क सस्पेंड, कंपनी टर्मिनेट

Bhopal Samachar
जबलपुर
। Madhya Pradesh Medical Science University, Jabalpur के सारे सिस्टम को कंट्रोल करती आ रही भोपाल वाली मैडम किसी को भी बचा नहीं पाई। परीक्षा घोटाले में सबसे विवादित एग्जाम कंट्रोलर डॉ वृंदा सक्सेना एवं उप कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार डॉ तृप्ति गुप्ता की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई है। गोपनीय विभाग के क्लर्क नीलेश जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया है और परीक्षा घोटाले में नियम विरुद्ध आदेशों का पालन करने वाली कंपनी माइंडलाॅजिक्स इंफ्राटेक को टर्मिनेट कर दिया गया है। 

भोपाल वाली मैडम ने वृंदा सक्सेना को कुलपति की कार्रवाई से बचाया था

सोमवार को मेडिकल यूनिवर्सिटी में परीक्षा गड़बड़ियों को लेकर की गई कार्रवाई के साथ प्रशासनिक प्रभार में भी बदलाव किया गया। एग्जाम कंट्रोलर डॉक्टर वृंदा सक्सेना को हटाए जाने के बाद उप कुलसचिव प्रो. वीवी सिंह को परीक्षा नियंत्रक का प्रभार सौंपा गया है। कुछ दिन पहले ही कुलपति डॉक्टर टीएन दुबे ने परीक्षा नियंत्रक के पर कतरते हुए प्रो. वीवी सिंह को परीक्षा एवं गोपनीय विभाग में अहम जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन बाद में अपना आदेश स्थगित करना पड़ा था। सोमवार को ही प्रक्रिया के दौरान विवि में उपकुलसचिव (अतिरिक्त प्रभार) डॉ. तृप्ति गुप्ता की प्रतिनियुक्ति पर ली गई सेवा भी चिकित्सा शिक्षा विभाग को वापस कर दी गई है। 

MPMSU SCAM- क्या-क्या गड़बड़ियां की गई

मेडिकल विवि में रिजल्ट बनाने वाली कंपनी माइंडलॉजिक्स इंफ्राटेक ने सॉफ्टवेयर में बदलाव कर एग्जाम कंट्रोलर डॉक्टर वृंदा सक्सेना और गापेनीय विभाग के बाबू नीलेश जायसवाल के निजी ईमेल अंक भेजे थे। उनके कहने पर छात्रों के अंक में बदलाव किए गए। कोविड के चलते एग्जाम कंट्रोलर अवकाश पर रहीं, तब भी उनके निजी मेल पर परीक्षा परिणाम भेजे गए और उसमें बदलाव किए गए। कई ऐसे छात्रों को पास कर दिए, जो फेल थे। वहीं परीक्षा में न शामिल होने वाले भी कुछ छात्र को पास कर दिए गए।

MPMSU SCAM का खुलासा कैसे हुआ

अप्रैल में कोरोना संक्रमित होने पर प्रभारी एग्जाम कंट्रोलर डॉ. वृंदा सक्सेना अवकाश पर थीं। तब अन्य अधिकारी को परीक्षा नियंत्रक का प्रभार सौंपा गया, लेकिन अवकाश पर रहते हुए परीक्षा नियंत्रक ने डेंटल और नर्सिंग पाठ्क्रम के प्रेक्टिकल परीक्षा के अंकों में बदलाव के लिए माइंडलॉजिक्स कंपनी को ई-मेल किया। यही नंबर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर सुधीर शर्मा ने पोर्टल में दर्ज किए। 

अंकों में परिवर्तन से पूर्व कंपनी ने न तो तत्कालीन प्रभारी परीक्षा नियंत्रक और न ही कुलपति से अनुमोदन प्राप्त किया। इसी शिकायत पर कुलसचिव डॉक्टर जेके गुप्ता की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने जांच की तो निजी कंपनी की परीक्षा परिणाम की प्रक्रिया में कई गड़बड़ी उजागर हुई।

RGPV की स्पेशल टीम ने टेक्निकल एविडेंस जुटाए

इस मामले में गठित जांच समिति ने माइंडलॉजिक्स कंपनी के सिस्टम की जांच के लिए RGPV- राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से 3 आईटी विशेषज्ञ बुलवाए। इन विशेषज्ञों को जांच में सहयोग के लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ. वृंदा सक्सेना को निर्देश दिए गए, लेकिन वे सरकारी कार्य का हवाला देकर भोपाल चली गईं। जांच समिति ने रिपोर्ट में कहा है कि नियंत्रक ने आईटी विशेषज्ञों को कंपनी से आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई और न ही अपना प्रभार किसी को सौंपा।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दिए थे जांच के निर्देश

छात्रनेता अंशुल सिंह, शुभम, संदेश, हीरेंद्र सहित अन्य ने इस मामले की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मिलकर व्यापम की तर्ज पर परीक्षा घोटाला का आरोप लगाया था। आरोपों में कहा गया कि एमयू से परीक्षा को लेकर अनुबंधित कंपनी माइंडलॉजिक्स कंपनी ने पास-फेल का खेल रचा है। 

आश्चर्यजनक तरीके से उपस्थित छात्र फेल और अनुपस्थित पास हो गए। मार्क्स एंट्री पोर्टल में नंबर में भी फेरबदल किया गया। इस पर मंत्री सारंग ने दो जून को जांच के निर्देश दिए थे। मामले में विवि के कुलसचिव डॉक्टर जेके गुप्ता, वित्त नियंत्रक आरएस डेकाटे और लेखाधिकारी राकेश चौधरी के साथ भोपाल से तीन तकनीकी विशेषज्ञों को जांच समिति में नामित किया गया था।

रिपोर्ट में इन बिंदुओं पर धांधली की हुई थी पुष्टि

जांच के दौरान सरकारी कार्य पर भोपाल जाने का आदेश परीक्षा नियंत्रक ने समिति के समाने पेश नहीं किया।
कॉलेजों के साथ साठगांठ कर अंकाें में फेरबदल की मौखिक शिकायत समिति को मिली है।
परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले ही एक कर्मी के पास रिजल्ट का ब्योरा आने से गोपनीयता भंग हुई।
कर्मचारी के खिलाफ एक पेमेंट ऐप पर छात्रों से रुपए मांगने की मौखिक शिकायत समिति को मिली।
परीक्षा विभाग के एक आउटसोर्स कर्मी के खाते में ई-वॉलेट के माध्यम से पैसे भेजे जाने की शिकायत मिली।
MP की मेडिकल यूनिवर्सिटी में खेला:एग्जाम कंट्रोलर को हटाकर 24 घंटे में फिर बहाल किया, भोपाल से फोन आने पर कुलपति ने बदला आदेश।

06 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP शिक्षक भर्ती: PGT और TGT पदों के लिए विज्ञापन जारी
DAVV NEWS: UG कोर्स में बदलाव की तैयारी
मध्य प्रदेश मानसून- 2 दिन बाद लगेगी झमाझम बारिश की झड़ी, तैयार रहें
MP NEWS- नगरीय निकाय चुनाव से पहले कमलनाथ का दिग्विजयी कानून बदला जाएगा
IFMIS TRANFER कर्मचारी ऑनलाइन आवेदन करें
MP NEWS- शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, रिक्त पद चार, दावेदार बेशुमार
MP BOARD- 12वीं के रिजल्ट का फार्मूला फेल, हजारों छात्रों का परीक्षा परिणाम अटका
MP NEWS: 15 साल छोटे प्रेमी ने धोखा दिया तो थाने पहुंची विवाहिता
MP CORONA NEWS- 8 जिलों से उठ रही है तीसरी लहर, लगातार 5वें दिन संक्रमण बढ़ा
GWALIOR NEWS- ओपीएस भदौरिया नाम के मंत्री रह गए, ना डिपार्टमेंट में चलती है, ना डिवीजन में
INDORE NEWS- शिवराज के दौरे के दौरान बीजेपी की दरारें साफ दिखाई दीं
MP CORONA NEWS- हर जिले में सुपर स्प्रैडर की तलाश के लिए निर्देश जारी

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindi मोर अपना घोंसला कहां बनाता है, पेड़ के ऊपर या किसी गुफा में 
SAWAN SOMVAR 2021 सावन के सोमवार का व्रत रखने से क्या फल मिलता है 
GK in Hindiसड़क किनारे वृक्षों पर सफेद पेंट क्यों किया जाता है, वैज्ञानिक कारण 
Atmanirbhar Krishi App यहां से Download करें, किसानों के लिए केंद्र सरकार का मोबाइल एप 
GK in Hindiबर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है 
GK in Hindiबारिश की बूंदे गोल क्यों होती है, लंबी क्यों नहीं होती 
GK in Hindiमुर्गा सूर्योदय से पहले बांग क्यों देता है, कभी लेट क्यों नहीं होता
GK in Hindiमनुष्य की दो आंखें क्यों होती है जबकि एक आंख से भी पूरा दिखाई देता है
GK IN HINDI- BIKE का इंजन CC में क्यों होता है, हॉर्स पावर में क्यों नहीं होता
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!