My Traffic My Safety app Download करें, मप्र पुलिस आपकी रक्षा करेगी

Gwalior के पुलिस कंट्रोल रूम में महिलाओं एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए ग्वालियर पुलिस द्वारा तैयार कराए गये "माय ट्रैफिक माय सेफ्टी" एप को लॉन्च किया। इस अवसर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, ग्वालियर रेंज के आईजी श्री अविनाश शर्मा के अलावा पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। 

My Traffic My Safety app is develop for safety of passengers who are using local public transport. Develop safety among local citizens in public transports. To control the crime in city area and for safety of woman and child this app will be used. 

यह मोबाइल एप्लीकेशन उन यात्रियों के लिए उपयोगी है जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करते हैं। इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से विशेष रुप से सार्वजनिक परिवहन के दौरान महिलाओं एवं बच्चों को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है। To Download My Traffic My Safety app Click Here for Google play Store

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!