RAIL SAMACHAR- भोपाल से पुणे, खजुराहो और बीना के लिए विशेष ट्रेन

भोपाल
। भोपाल से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें भोपाल से पुणे, भोपाल से खजुराहो और भोपाल से बीना यात्रा करने के लिए विशेष ट्रेन मिल रही है। तीनों ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।


भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या : 01163
प्रारंभिक स्टेशन : भोपाल स्टेशन से सुबह 6.30 बजे
दिन : 2 जुलाई से आगामी सूचना तक
स्टॉपेज : विदिशा, गंजबासौदा, मंडीबामोरा, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खड़गपुर एवं महाराजा छत्रसाल स्टेशनों पर रुकेगी।

हबीबगंज-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या : 02152
दिन : 3 जुलाई
गाड़ी संख्या : 02151

ट्रेन का नाम : पुणे-हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 4 जुलाई

भोपाल-बीना-भोपाल मेमू स्पेशल
गाड़ी संख्या : 06631
ट्रेन का नाम : भोपाल-बीना मेमू स्पेशल
प्रारंभिक स्टेशन : भोपाल स्टेशन सुबह 7.15 बजे
गाड़ी संख्या : 06632

ट्रेन नाम : बीना-भोपाल मेमू स्पेशल

प्रारंभिक स्टेशन : बीना स्टेशन से शाम 5.40 बजे
स्टॉप : सूखी सेवनियां, भदभदा घाट, दीवानगंज, सलामतपुर, सांची, विदिशा, सोराई, सुमेर, गुलाबगंज, पबई, गंजबासौदा, बरेठ, कल्हार, मंडीबामोरा एवं कुरवाई केथोरा स्टेशनों पर रुकेगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!