RAIL SAMACHAR- सामान चोरी होने पर रेलवे को मुआवजा अदा करना होगा: उपभोक्ता फोरम

ग्वालियर।
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग (उपभोक्ता फोरम) ने एक प्रकरण की सुनवाई के बाद स्पष्ट कर दिया है कि चलती ट्रेन में यदि सामान चोरी होता है तो इसके लिए हर परिस्थिति में रेलवे जिम्मेदार होगा। उसे चोरी गए सामान का मुआवजा अदा करना होगा। दरअसल, रेलवे ने दलील दी थी कि रेल यात्री ने टिकट नहीं खरीदा था बल्कि वह रेलवे द्वारा जारी किए गए फ्री पास पर सफर कर रहा था। कंजूमर फोरम ने यात्री को 5 लाख रुपए मुआवजा अदा करने का आदेश दिया है।

ट्रेन अटेंडर ने चोरों को अंदर घुसने दिया

हरिशंकरपुरम निवासी दिवाकर नाथ गुप्ता रेलवे से इंजीनियर पद से सेवानिवृत हैं। उन्हें ट्रेन में फ्री यात्रा का पास दिया है। वे अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार गए थे। हरिद्वार से ग्वालियर आने के लिए 23 अगस्त 2017 को उत्कल एक्सप्रेस के एससी-2 की बर्थ क्रमांक 23 व 24 पर सवार हुए थे। मथुरा स्टेशन पर कोच अटेंडर ने दो व्यक्तियों को ट्रेन में बैठने की अनुमति दे दी थी। इन दोनों यात्रियों के पास यात्रा के लिए वैधानिक टिकट नहीं था। इन्हीं दोनों यात्रियों ने रास्ते में नशीला पदार्थ सुघांकर पति-पत्नी को बेहोश कर दिया और उनका सामान चोरी कर ले गए। 

जीआरपी ने ना तो चोर पकड़े ना ही सामान जप्त किया

ग्वालियर स्टेशन पर उनका भतीजा दोनों को लेने आया तो वे बर्थ पर बेहोश थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जब दोनों होश में आए तो सामान चोरी होने की जानकारी दी। उन्होंने ग्वालियर जीआरपी में केस दर्ज कराया। इस केस को मथुरा जीआरपी को भेज दिया। उन्होंने अपने सामान को पाने के लिए मथुरा जीआरपी से कई बार संपर्क किया, लेकिन जीआरपी ने असमर्थता जता दी। 

रेल यात्री ने रेलवे पर ₹1000000 का जुर्माना ठोका था

इसके बाद रेलवे को भी नोटिस भेजा। जब रेलवे ने उनकी सुनवाई नहीं की तो 18 जुलाई 2019 को दंपती ने उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर किया। उनकी ओर से तर्क दिया कि यात्रियों की सुरक्षा करना रेलवे की जिम्मेदारी है। अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश दिए जाने से उनका सामान चोरी चला गया। इससे 10 लाख रुपये की क्षति हुई। जो दस्तावेज चोरी गए, उन्हें फिर बनवाने में काफी परेशानी भी हुई, इसलिए रेलवे से क्षतिपूर्ति दिलाई जाए। फोरम के नोटिस पर उत्तर मध्य रेलवे ने जवाब दिया।

फ्री पास वालों की सुरक्षा की गारंटी नहीं: रेलवे का तर्क

रेलवे की ओर से कहा गया कि परिवादी से यात्रा के बदले में कोई पैसा नहीं लिया है। उन्होंने फ्री यात्रा की है। घटना स्थल ग्वालियर नहीं है। जिस दिन परिवादी सफर कर रहे थे, तब कोई अनाधिकृत व्यक्ति ने सफर नहीं किया। कर्मचारियों ने पूरी ट्रेन झांसी तक चेक की थी, इसलिए परिवाद को खारिज किया जाए। वादी व प्रतिवादी के तर्कों पर विचार करने के बाद फोरम ने अपना फैसला सुनाया है। आंशिक रूप से दावे को स्वीकार करते हुए पांच लाख रुपये की क्षतिपूर्ति दिए जाने का आदेश दिया है। 8 जुलाई 2019 से पांच लाख रुपये पर 7 फीसद ब्याज भी अदा करना होगा।

यह सामान गया था चोरी
- पति-पत्नी की पांच अंगूठियां, जिन पर हीरा-पुखराज आदि लगा था। सोने की चेन, चूड़ियां, बीछिया, मोबाइल, घड़ी, एटीएम अन्य दस्तावेज चोरी गए थे।
- अस्पताल में लंबे समय तक भर्ती रहे थे। इलाज में भी काफी पैसा खर्च हुआ।
- 2017 से लेकर अब तक अपने सामान के पैसे पाने के लिए संघर्ष किया।

सामान बुक नहीं कराया, तब भी सुरक्षा करना रेलवे का दायित्व

- रेलवे की ओर से तर्क दिया गया कि वादी ने अपने सामान को बुक नहीं कराया था। न सामान की सूचना दी थी। फोरम ने कहा कि भले ही यात्री ने सामान बुक नहीं कराया है, उसकी सुरक्षा करना रेलवे का दायित्व है। यात्री के सामान चोरी गए सामान की क्षतिपूर्ति दिलाने की कानून में पुष्टि की गई है।

- रेलवे ने आपत्ति ली थी कि यात्रा के बदले पैसा नहीं लिया। फोरम ने कहा कि भले ही यात्री फ्री पास दिया है लेकिन वादी ने रेलवे में सेवा दी है, उसके बदले में यह पास मिला है। दावे के साथ टिकट भी संलग्न है।

12 जुलाई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP NEWS- मध्य प्रदेश में पंचायतों के कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर 
MP NEWS- CM शिवराज सिंह ने कहा: सरकारी खजाने में चवन्नी भी नहीं बची है
EMPLOYEE NEWS- रिटायरमेंट के दो वर्ष बाद बैंक, पेन्शनर से वसूली नही कर सकता
मध्य प्रदेश मानसून- गुड न्यूज़, हवाएं बादलों को उड़ा नहीं पाएंगी, 3 सिस्टम बने
MP NEWS- चयनित शिक्षक संघ द्वारा सीएम हाउस घेराव का ऐलान
BHOPAL NEWS- एमपी नगर में उड़ता भोपाल, पुलिस पहुंची तो सड़क पर दौड़ता भोपाल
SANTOSH VERMA IAS गिरफ्तार, जज के जाली साइन करने का आरोप
GWALIOR NEWS- 4 दिन पहले लापता हुई लड़की भोपाल में मिली, शाहरुख खान फरार हो गया
MPPSC NEWS- स्वास्थ्य विभाग में सहायक प्रबंधकों की भर्ती परीक्षा
टिकीटोरिया माता मंदिर- रानी लक्ष्मीबाई द्वारा स्थापित प्राचीन और चमत्कारी धर्मस्थल

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindiकैसे पता करें TV-AC फ्रिज ने 1 महीने में कितनी यूनिट बिजली खर्च की 
GK in Hindiउपहार के लिफाफे में एक रुपया क्यों जोड़ा जाता है, लॉजिक क्या है
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 44: परिभाषा एवं खास बातें 
GK in Hindi- हिटलर की मूछें टूथब्रश जैसी क्यों थी, योद्धाओं जैसी क्यों नहीं, पढ़िए
GK in Hindiभारत के किस रेलवे स्टेशन का नाम, सबसे बड़ा है, इसमें अंग्रेजी के कुल कितने अक्षर आते हैं 
GK in Hindiपानी डालने पर आग क्यों बुझ जाती है जबकि फार्मूला के हिसाब से भड़कना चाहिए
GK in Hindi मोर अपना घोंसला कहां बनाता है, पेड़ के ऊपर या किसी गुफा में 
GK in Hindiसड़क किनारे वृक्षों पर सफेद पेंट क्यों किया जाता है, वैज्ञानिक कारण 
GK in Hindiबर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है 
GK in Hindiमुर्गा सूर्योदय से पहले बांग क्यों देता है, कभी लेट क्यों नहीं होता
GK IN HINDI- BIKE का इंजन CC में क्यों होता है, हॉर्स पावर में क्यों नहीं होता
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!