राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शाखा का विशेष महत्व है। शाखा में प्रतिदिन शामिल होने वाले स्वयंसेवक को ही सक्रिय स्वयंसेवक माना जाता है। इसीलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा SHAKHA MOBILE APPLICATION का संचालन किया जा रहा है।
यह मोबाइल एप्लीकेशन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रत्येक स्वयंसेवक के मोबाइल फोन में होना चाहिए। इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से स्वयंसेवक जहां भी है शाखा से जुड़ा रहेगा। इस मोबाइल एप्लीकेशन में शाखा की पद्धति, बौद्धिक कार्यक्रम, चर्चा (Charcha), मासिक गीत (Geet), अमृत वचन (Amrit Vachan), सुभाषित (Subhashita), समाचार समीक्षा, बोधकथा (Bodhkatha),
शारीरिक कार्यक्रम- खेल (Shakha Khel) एवं योग (Yoga), संघ प्रार्थना ( RSS Prarthna), सद्साहित्य, पाक्षिक पत्रिका पाथेय कण (Patheykan), महत्वपूर्ण मंत्र ( Mantra) और दिशा कल्प मिलते हैं। RSS Shakha App Download करने के लिए यहां क्लिक करें। आप सीधे गूगल प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे जहां से शाखा ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।