भारत के कुछ राज्यों में बिजली लगातार महंगी होती जा रही है। रसोई गैस महंगी होने के कारण लोग इंडक्शन कुकर की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री भी बढ़ रही है। इस सबके बीच सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि कैसे पता करें कि किसी भी बिजली उपकरण (टीवी, एसी, फ्रिज, गीजर) ने 1 महीने की अवधि में कितनी यूनिट बिजली खर्च की।
बिजली के यूनिट निकालने का फार्मूला
बिजली की यूनिट निकालने का एक फार्मूला है। उपकरण कितने वाट का है X उसे कितने घंटे उपयोग किया गया / 1000 = खर्च हुई यूनिट की संख्या। इसे इस प्रकार समझिए:-
आपका गीजर 2000 वाट का है और उसे महीने भर में 15 घंटे इस्तेमाल किया गया। 2000X15/1000=30 यूनिट।
देखा कितना आसान था। इसी प्रकार आप अपने सभी बिजली के उपकरणों की गणना कर सकते हैं कि उन्होंने 1 महीने में कुल कितनी बिजली खर्च की है। हर बिजली उपकरण पर यह लिखा होता है कि वह कितने वाट का है। जैसे- सीएफएल बल्ब 20 वाट, 32 इंच का टीवी 60 वाट, सीलिंग फैन 70 वाट, मिक्सर ग्राइंडर 750 वाट, एयर कंडीशनर 1550 वाट। हर बिजली उपकरण के बॉक्स पर स्पष्ट लिखा होता है कि वह कितने वाट का है।
सिर दर्द वाली बात क्या है, जो मुद्दा होना चाहिए
सबसे बड़े सिर दर्द वाली बात यह है कि यह कैसे पता करेंगे कि पंखा महीने भर में कितने घंटे चला, गीजर सचमुच कितने घंटे चला, रेफ्रिजरेटर जो ऑटोमेटिक ऑफ हो जाता है उसने कुल कितनी बिजली खर्च की। डिजिटल हो चुके इंडिया में जब आपको ₹199 वाले डाटा प्लान में रोज यह बताया जाता है कि आपके पास कुल कितना डाटा था और आपने कितना खर्च किया, उसी देश में यह नहीं बताया जाता कि आज आपने कुल कितनी बिजली खर्च की। बिजली कंपनी के इंजीनियरों ने बड़ी ही चतुराई के साथ मीटर बनाया है। कोई बड़ी समस्या नहीं है कि एक इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले आपके घर में घड़ी के आसपास लगाया जा सके, जो यह बताएगा कि आपने आज कितनी बिजली खर्च की और इस महीने में कुल कितनी बिजली खर्च हो गई। लेकिन बिजली बचाओ का नारा देने वाली सरकार नहीं चाहती कि लोग सच में बिजली बचा ले। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं
(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com