Amazon Quiz answers today पंचमुखी झील, बेस्ट एक्टर अवार्ड, WHO अलर्ट, टेनिस कोर्ट और पशु वर्ग

Bhopal Samachar
Crocodiles where relocated for the safety of tourists to do boat rides in the panchmukhi lake located in which state of India. Answer Gujarat
Which actor, who passed away recently, won the Filmfare Award for best actor a record 8 times. Answer Dilip Kumar
The World Health Organisation estimates that half of the world's population will deal with which eye Ailment by 2050. Answer Myopia 
Identify the sport play on this court. Answer tennis court. 
Which Animal class do they belong to. Answer mammalia

पंचमुखी झील से मगरमच्छों को ट्रांसफर किया गया

पंचमुखी झील गुजरात राज्य के नर्मदा जिले में स्थित है। पिछले 2 वर्षों के दौरान यहां से करीब 194 से ज्यादा मगरमच्छों को दूसरी झील में ट्रांसफर किया गया ताकि पंचमुखी झील में नाव की सवारी करने वाले पर्यटकों को सुरक्षित रखा जा सके। यह झील गुजरात राज्य के केवड़िया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) के पास स्थित है। इस झील को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में आने वाले पर्यटकों के लिए विकसित किया गया था।

बॉलीवुड में दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान 3 ऐसे कलाकार हैं जिन्हें सबसे ज्यादा फिल्म फेयर अवार्ड (बेस्ट एक्टर) प्राप्त हुआ है। इनमें से दिलीप कुमार साहब का हाल ही में निधन हुआ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि 2050 तक दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी Myopia (निकट दृष्टि दोष) से पीड़ित होगी। आश्चर्यजनक बात यह है कि इस बीमारी के लिए कोई इलाज नहीं है। पीड़ित व्यक्ति को चश्मा अथवा कांटेक्ट लेंस पहनना पड़ता है। लेसिक ऑपरेशन एक नया विकल्प है। 

टेनिस कोर्ट का डायग्राम

टेनिस कोर्ट की लंबाई 78 फीट और चौड़ाई 39 फीट है। लेकिन एकल कोर्ट की चौड़ाई 27 फीट है। चतुर्भुज कोर्ट को दो भागों में विभाजित किया गया है, और बीच में, जिसकी ऊंचाई 3 फीट है। नेट के दोनों किनारों पर 4 सर्विस कोर्ट हैं, नेट से 21 फीट की लंबाई तक।

Animal class mammalia

यह प्राणी जगत का एक समूह है, जो अपने नवजात को दूध पिलाते हैं जो इनकी स्तन ग्रंथियों से निकलता है। यह कशेरुकी होते हैं और इनकी विशेषताओं में इनके शरीर में बाल, कान के मध्य भाग में तीन हड्डियाँ तथा यह नियततापी प्राणी हैं। स्तनधारियों का आकार 29-33 से.मी. से लेकर 33 मी. तक होता है। विकिपीडिया
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!