भोपाल। रक्षाबंधन के त्यौहार पर भोपाल से बाहर जाने वाली रेल यात्रियों के लिए 4 नई ट्रेनें मिली हैं। यह सभी ट्रेनें भोपाल एवं हबीबगंज स्टेशन से पास होंगी। कोरोनावायरस के कारण इन ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। अपडाउन मिलाकर यात्रियों को 8 ट्रेनों की सुविधा मिलेगी।
रक्षाबंधन के त्यौहार पर भोपाल एवं हबीबगंज से यह नई ट्रेन
— 09213 इंदौर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 22 अगस्त से चलेगी।
— 09214 नागपुर-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 23 अगस्त से चलेगी।
— 09223 डॉ. अम्बेडकर नगर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल चल चुकी है।
— 09224 नागपुर-डॉ.अम्बेडकर नगर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल भी चलने लगी हैं।
— 09323 डॉ. अम्बेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन चलाई जा रही है। इस ट्रेन को अगले आदेश तक चलाया जाएगा।
— 09324 भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस स्पेशल को भी अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है।
— 09340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस स्पेशल को प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन यात्रियों का दबाव रहने तक चलती रहेंगी।
— 09339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन चलाई जा रही है। पूर्व में यह ट्रेन हबीबगंज स्टेशन तक आती थी, जिसे भोपाल तक ही चलाया जा रहा है।
नोट :- इन सभी ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।