पुलिस रात में गश्त के टाइम हूटर क्यों बजाती है, क्या चोरों को अपने आने की बात बताती है, ध्यान से पढ़िए - general knowledge

अक्सर कुछ मासूम लोग जिन्हें पुलिस पेट्रोलिंग के बारे में नहीं पता, सवाल करते हैं कि रात को गश्त करते समय पुलिस सायरन क्यों बजाती है। क्या पुलिस चोरों से मिली हुई होती है और दूर से ही अपने आने की बात बता देती है, ताकि चोर सतर्क हो जाएं और छुप जाएं। लोगों के सवाल का जवाब मध्य प्रदेश के भिंड शहर के आंबेडकर मार्केट में हुई एक वारदात से मिलता है। यह वारदात दिनांक 25-26 अगस्त 2021 की दरमियानी रात में हुई है। 

ज्वैलर्स का ताला तोड़कर अंदर घुस गए थे चोर

रानी का ताल अटेर रोड पर रहने वाले अमित अग्रवाल की आंबेडकर मार्केट में ज्‍वैलरी की दुकान हैं। शाम 7 बजे त्‍योहर के कारण दुकान जल्‍दी बंद करके घर चले गए थे। रात में अज्ञात चोरों ने शटर का ताला गैस कटर से काट दिया। व्‍यापारी अमित अग्रवाल के अनुसार मंगलवार- बुधवार की रात में चोर करीब साढ़े 3 बजे दुकान के अंदर घुसे थे। अमित अग्रवाल ने बताया कि काउंटर में रिपेयरिंग का 20 से 25 ग्राम सोना और इतना ही वजनी चांदी रखी थी। 

घबराकर ऐसे भागे कि अपने औजार भी छोड़ गए

सर्राफा व्यापारी ने बताया कि चोर तिजोरी तोड़ने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान पेट्रोलिंग पर निकला पुलिस का वाहन बाजार से गुजरा और उसका सायरन सुनकर चोर घबरा गए। भागते समय उन्होंने काउंटर में रखे हुए सोने पर हाथ मारा और जितना सोना हाथ में आया उतना लेकर फरार हो गए। कुल मिलाकर पुलिस के सायरन के कारण सर्राफा व्यापारी की तिजोरी साफ होने से बच गई। (तकनीकी तौर पर रात के सन्नाटे में पुलिस के सायरन की आवाज घबराहट पैदा करती है। कई बार यह भी पता नहीं चलता कि आवाज किस दिशा से आ रही है।) Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article

मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं

(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi,  general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!