हम सभी जानते हैं कि हमारे शरीर में बाल जीवित होते हैं, वह हमारे शरीर से पोषण प्राप्त करते हैं, तभी तो उनकी लंबाई बढ़ती है। यानी बाल हमारे शरीर का अंग होते हैं। शरीर के किसी भी अंग में हल्का सा भी कट लग जाए तो हमें दर्द होता है लेकिन बाल काटने पर दर्द क्यों नहीं होता। आइए पता लगाते हैं:-
शरीर के किसी भी अंग को काट कर फेंक देना, अच्छी बात कैसे हो सकती है लेकिन वैज्ञानिक और डॉक्टर दोनों ही कहते हैं कि बालों एवं नाखूनों को नियमित रूप से काटना चाहिए। बालों के अलावा हमारे शरीर में नाखून भी होते हैं, जिन्हें काटने पर दर्द नहीं होता। डॉक्टर कहते हैं कि यदि हम नाखूनों को काटेंगे नहीं तो वह ज्यादा पोषण प्राप्त करेंगे और नुकसानदायक भी हो सकते हैं।
नाखून और बाल काटने पर दर्द क्यों नहीं होता / Why we do not feel pain while cutting Nails and Hairs
चूँकि हमारे शरीर के प्रत्येक अंग तक रक्त संचार ( Blood Supply ) होती है परंतु नाखून और बालों के बाहरी भाग तक नहीं। नाखून और बाल हमारी त्वचा में धँसे (Embedded) होते हैं। जिनकी जड़े हमारी त्वचा में फिक्स होती है, जबकि बाहरी सिरा स्वतंत्र होता है। चूंकि हमारी त्वचा भी कैरेटिन प्रोटीन की बनी होती है और त्वचा में ब्लड सप्लाई होती है परंतु नाखून और बाल आउटग्रोथ की तरह होते हैं, जहाँ ब्लड सप्लाई नहीं होती। इसलिए इनके काटे जाने पर दर्द नहीं होता, हाँ आवश्यकता से अधिक या इनकी जड़ तक काटा जाएगा तो इनमें भी दर्द उत्पन्न हो जाएगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं
(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com