भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूर्व मंत्री एवं विधायक रामपाल सिंह के फर्जी लेटर हेड एवं नोट शीट पर कर्मचारियों के ट्रांसफर की सिफारिश करने वाले रैकेट को पकड़ लिया है। क्राइम ब्रांच ने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। दावा किया है कि यह सभी लोग मिलकर विधायक रामपाल सिंह के फर्जी हस्ताक्षर करते थे और नोट शीट बनाकर मंत्रालय एवं मुख्यमंत्री कार्यालय तक प्रस्तुत करते थे।
2 आरोपियों का कनेक्शन विधायक रामपाल सिंह से है
क्राइम ब्रांच का कहना है कि आरोपी रामप्रसाद राही उर्फ गुप्ताजी पूर्व में विधायक एवं पूर्व मंत्री रामपाल के बंगले पर काम करते थे एवं लखन लाल धाकड़ का विधायक रामपाल के बंगले पर आना जाना था। भोपाल पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी रामप्रसाद राही उर्फ गुप्ताजी का लडका राहुल राही थाना टीटी नगर का सूचीबद्व बदमाश है जिसके विरूद्व भोपाल शहर में मारपीट, अडीबाजी एवं अवैध हथियार रखने संबंधी करीबन 09 मामले दर्ज है।
इन्वेस्टिगेशन की शुरुआत में ही सरगना का पता चल गया था
क्राइम ब्रांच ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता चला कि लेटर हेड और नोटशीट पर हस्ताक्षर का दुरूपयोग व प्रतिरूपण कर शिक्षा विभाग के 27, राजस्व विभाग के 02 और चिकित्सा विभाग के 01 शासकीय अधिकारी/कर्मचारीगणों के स्थानांतरण हेतु प्रस्ताव भेजे गए थे। जांच के दौरान ही दोनों मुख्य संदेहियों रामप्रसाद राही उर्फ गुप्ता जी और लखनलाल के द्वारा शिक्षकों से ट्रांसफर के नाम लखन लाल के SBI के खाते, रामप्रसाद राही द्वारा अपने स्वयं की पत्नी संतोषी राही के यूनियन बैंक के खाते के अलावा दोनों द्वारा अपने पहचान के रामप्रसाद, मोहित जैन के फोन पे नम्बर पर कुल 79 हजार रूपये ट्रांसफर करवाकर अवैध लाभ अर्जित किया गया है।
मंत्री प्रभु राम चौधरी के यहां प्रतिनियुक्ति पर था तीसरा आरोपी
इन्वेस्टिगेशन के दौरान यह भी पता चला कि रामगोपाल पाराशर जो शिक्षा विभाग में भृत्य के पद पर पदस्थ है, पूर्व में माननीय मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी के यहां काम करता था, के द्वारा माननीय विधायक रामपाल जी के नाम का एक लेटर हेड की फोटोकॉपी 05 हजार रूपये में उपलब्ध करायी गयी थी। जिसकी हुबहु लेटरहेड/ नोट शीट दोनों द्वारा अपने पहचान के फोटोकॉपी वाले रामकृष्ण राजपूत जिसकी फोटो कापी शॉप नेहरूनगर में है और दशराथ राजपूत जिसकी शॉप टीटीनगर क्षैत्र में है, फर्जी तरीके से लेटर हेड/ नोटशीट तैयार करना करवाना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम, व्यवसाय/भूमिका
1- रामप्रसाद राही उर्फ गुप्ताजी पिता हरीदास राही उम्र 36 साल निवासी झुग्गी नंबर 63 सुनहरी बाग जवाहर चौक भोपाल। प्रायवेट कुक, फर्जी लेटर हेड तैयार करवाकर फर्जी तरीके से विधायक रामपाल सिंह के हस्ताक्षर करना।
2- लखनलाल पिता नंदलाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम कानीबडा तह उदयपुरा जिला रायसेन। प्रायवेट कार्य, फर्जी लेटरहेड में डिस्पेच नंबर अंकित करना एवं अपने खाते में रूपये बुलवाना।
3- रामकृष्ण राजपूत पिता रामसिंह राजपूत उम्र 31 साल निवासी ग्राम रायबोर तह टिमरनी जिला हरदा। कम्प्यूटर ऑपरेटर, कम्प्यूटर टाइपिंग कर फर्जी लेटर हेड तैयार करना।
4- दशरथ राजपूत पिता स्वं दयाराम राजपूत उम्र 44 साल निवासी ग्राम खामापडवा तह हरदा जिला हरदा। कम्प्यूटर ऑपरेटर, कम्प्यूटरटाइपिंग कर फर्जी लेटर हेड तैयार करना।
5-रामगोपाल पाराशर पिता नन्हेवीर पाराशर उम्र 54 साल निवासी मॉडल स्कूल परिसर थाना टीटीनगर भोपाल। शिक्षा विभाग में भृत्य, लेटर हेड की कॉपी उपलब्ध कराना।
04 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
मध्य प्रदेश मानसून: गुड न्यूज़, सिर्फ 3 जिलों में मूसलाधार और 2 में भारी वर्षा की चेतावनी
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT
MPPSC NEWS- 33 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति निरस्त
MP IFS TRANSFER LIST- वन विभाग आईएफएस अफसरों के तबादले
GWALIOR NEWS- आधे घंटे में 3 पुल टूट कर बह गए, विकास की पोल खोली, वीडियो देखें
MP NEWS- टॉवर पर हेलीकॉप्टर का इंतजार कर रहे 12 लोग बह गए, शिवपुरी के नरवर की घटना
MP NEWS- श्योपुर का मध्य प्रदेश से कनेक्शन कट, कूनो का पुल टूटा
MP NEWS- शर्ट उतारकर अमर्यादित प्रदर्शन, 44 पंचायत कर्मचारियों के खिलाफ FIR
MP EMPLOYEE NEWS- पंचायत कर्मचारी ज्योतिरादित्य सिंधिया का घेराव करने दिल्ली जाएंगे
MP NEWS- नगरीय निकायों में प्रतिनियुक्ति पर मलाई काट रहे 800 प्रभारी अधिकारियों की लिस्ट तैयार
पंचायत कर्मचारी ज्योतिरादित्य सिंधिया का घेराव करने दिल्ली जाएंगे
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
GK in Hindi- अंधेरा होने पर भी मच्छरों को हमारी लोकेशन कैसे मिल जाती है
GK in Hindi- रत्ती भर शर्म में, रत्ती से क्या तात्पर्य होता है, पढ़िए मजेदार जानकारी
GK in Hindi- साबुन, शैंपू या टूथपेस्ट सबके झाग सफेद क्यों होते हैं, जबकि कलर अलग-अलग होते हैं
GK in Hindi- ठंड और डर दोनों के कारण रोंगटे खड़े हो जाते हैं, ऐसा क्यों
GK in Hindi- वह कौन सी संख्या है जिसे रोमन में नहीं लिखा जा सकता
GK in Hindi- रानियों के रेशमी वस्त्र किससे धुलते थे, वाशिंग पाउडर तो था नहीं
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com