भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में कई गांव में बाढ़ का पानी भर गया है। लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं। शाम को जब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करने की सूचना दी तो पोहरी एसडीएम राजन वी नाडिया ने बयान जारी किया कि इलाके में एक भी नागरिक खतरे में नहीं है। भारी बारिश के कारण केवल आवागमन बंद हुआ है। लेकिन एयरफोर्स द्वारा जो जारी किए गए हैं वह प्रशासन की पोल खोल रहे हैं।
सिर्फ रास्ते बंद हुए हैं, नागरिक खतरे में नहीं है: एसडीएम पोहरी
इंडियन एयर फोर्स द्वारा रात 9:41 बजे बताया गया कि ग्वालियर में 5 हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं जिनमें से एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर द्वारा 10 नागरिकों को बचा लिया गया है। इसके साथ ही एयर फोर्स ने इलाके में कितना पानी भरा है, स्थिति स्पष्ट करते हुए फोटो जारी किए हैं। साफ दिखाई दे रहा है कि चारों तरफ पानी ही पानी है और बीच में ग्रामीण बस्ती। ऐसी स्थिति को बाढ़ में फंस जाना कहते हैं, परंतु एसडीएम का कहना है कि सिर्फ आवागमन बंद हुआ है।
#HADROps#ShivpuriFloodRelief #IAF inducted 05 helicopters at Gwalior to assist in flood relief efforts at Shivpuri, Madhya Pradesh where villages have been inundated due floods. Evacuation of 10 people was undertaken today by an Advanced Light Helicopter. pic.twitter.com/flWaEI55Zo
— Indian Air Force (@IAF_MCC) August 2, 2021