WHATSAPP- महीनों पुराने मैसेज DELETE FOR ALL कैसे करें

Bhopal Samachar

WHATSAPP DELETE FOR ALL OLD MESSAGES 

कई बार परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं, किसी के साथ की गई पूरी की पूरी व्हाट्सएप चैटिंग डिलीट करनी होती है। या फिर किसी ग्रुप में महीनों पुराने मैसेज को डिलीट करना होता है लेकिन व्हाट्सएप में क्यों नहीं घंटे के भीतर ही अपने मैसेज को डिलीट फॉर ऑल का ऑप्शन दिया गया है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप हफ्तों, महीनों या फिर सालों पुराने मैसेज डिलीट फॉर ऑल कर सकते हैं।

DELETE FOR ALL WHATSAPP AFTER TIME LIMIT

सबसे पहले अपने फोन को फ्लाइट मोड पर डालें। 
वॉट्सएप आइकन पर लॉन्ग प्रेस करें। 
यहां आपको कई ऑप्शन दिखेंगे। इनमें से एप इंफो का विकल्प चुनें। 
फोर्स स्टॉप या फोर्स क्लोज पर क्लिक करें।
अब अपने फोन का समय और तारीख बदल दें। 
समय और तारीख बदलते समय यह ध्यान रखें कि नया समय और तारीख उस मैसेज के हिसाब से रखें, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं। 
आपने जब वह मैसेज किया था उसके 15 या 20 मिनट बाद का समय डालें।

How to delete for everyone in WhatsApp after 1 hour

जैसे ही आप अपने फोन में मैसेज करने के एक घंटे अंदर का समय डालेंगे, वैसे ही आपके फोन में उस मैसेज के लिए डिलीट फॉर ऑल का विकल्प आने लगेगा। अब तुंरत इस मैसेज को डिलीट कर दें। इसके बाद अपने फोन को स्विच ऑफ करके ऑन करें, अपने फोन का समय देखें क्या वह सही है, व्हाट्सएप ओपन करें। आपको यह देख कर खुशी होगी कि आपको तनाव देने वाला मैसेज गायब हो गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!