नई दिल्ली। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने भारत के 6 करोड सरकारी कर्मचारियों को उनकी भविष्य निधि पर 8.5% ब्याज दर अप्रूव कर दी है। कर्मचारियों से संबंधित समाचार के लिए कृपया EMPLOYEE NEWS लिंक पर क्लिक करें
दीपावली के त्यौहार के पहले इस फैसले से कर्मचारी भविष्य निधि के खाताधारक कर्मचारियों की खुशियां बढ़ गई है। रिटायर्ड कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलने लगेगा। ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 8.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा। COVID-19 महामारी के दौरान सदस्यों द्वारा अधिक निकासी और कम योगदान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल 2020 में कोविड -19 महामारी के बाद ईपीएफओ ने मार्च 2020 में पीएफ ब्याज दर को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 8.5 प्रतिशत तक घटा दिया थास, जो 7 साल का निचला स्तर था। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफ की ब्याज दर 8.65 फीसदी थी। वहीं वित्त वर्ष 2017-18 में 8.55 प्रतिशत दी जा रही थी, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 के लिए पीएफ ब्याज दर 8.65 प्रतिशत थी।