भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे हर परिवार को सरकार 60 वर्ग मीटर का प्लॉट देगी जिसके पास अपना मकान नहीं है। इस प्लॉट के बदले हितग्राही को किसी भी तरह की प्रीमियम राशि जमा नहीं करवानी पड़ेगी। यह 100% फ्री होगा।
उल्लेखनीय है कि यह प्लॉट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिया जाएगा। जिसे जीवन में कभी बेचा नहीं जा सकता। योजना के अनुसार प्लॉट का अधिकतम क्षेत्रफल 60 वर्ग मीटर होगा लेकिन उपलब्धता के अनुसार यह कम भी हो सकता है। इस योजना में परिवार से आशय पति पत्नी और उनकी अविवाहित संताने, है। जो जिस क्षेत्र का निवासी है, उसे उसी क्षेत्र में प्लॉट दिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत उन लोगों को भी मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है जिनके पास अपने प्लॉट होते हैं।
भू अधिकार योजना में पात्रता की शर्तें
जिस परिवार के पास अपना मकान है वह अपात्र।
5 एकड़ से अधिक भूमि के स्वामी एवं उनका परिवार अपात्र।
केवल शासकीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली से राशन के लिए रजिस्टर्ड परिवार ही पात्र।
परिवार में यदि कोई शासकीय सेवक है तो पूरा परिवार अपात्र।
परिवार में यदि एक भी सदस्य आयकरदाता है तो पूरा परिवार अपात्र।