BHOPAL GOVT JOBS- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अनन्तिम सूची प्रकाशित, आपत्ति आमंत्रित

भोपाल
। एकीकृत बाल विकास परियोजना जेपी नगर अंतर्गत रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पदों की पूर्ति के लिये अनन्तिम सूची प्रकाशित की जा चुकी है। सूची प्रकाशन के साथ दिवस के भीतर दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत किए जा सकते हैं। निर्धारित अवधि के बाद प्रशासनिक स्तर पर कोई आपत्ति स्वीकार नहीं होगी। कृपया BHOPAL LOCAL NEWS पर क्लिक करके महत्वपूर्ण समाचार पढ़ें

अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व, बैरागढ़ वृत्त भोपाल की अध्यक्षता में 23 अक्टूबर को खण्डस्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित कर आंगनबाड़ी केन्द्रवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु वार्ड क्रमांक 09 में केन्द्र क्रमांक -281, वार्ड क्रंमाक-12 का केन्द्र क्रमांक - 223, 816 एवं आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु वार्ड क्रमांक-11 का केन्द्र कमांक -189, 181, वार्ड क्रमांक-12 का केन्द्र क्रमांक- 228, 221, वार्ड क्रमांक-13 का केन्द्र क्रमांक-227, 215 वार्ड 14 का केन्द्र क्रमांक -244, 254, 287,  वार्ड क्रमांक-15 का केन्द्र क्रमांक-234, 258, वार्ड क्रमांक- 18 केन्द्र क्रमांक- 301, वार्ड क्रमांक-75 का केन्द्र क्रमांक-801, वार्ड क्रमांक - 78 का केन्द्र क्रमांक-15, 975, वार्ड क्रमांक-79 का केन्द्र क्रमांक-14 के रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका पदों की पूर्ति की गई एवं अनंतिम सूची जारी की गई। 

किसी आवेदनकर्ता को कोई आपत्ति होने पर सूची प्रकाशन दिनांक से 7 दिवस के अंदर अर्थात एक नवम्बर 2021 तक कार्यालयीन समय में दावे/आपत्ति प्रमाण सहित परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास के जेपी नगर कार्यालय भोपाल में प्रस्तुत की जा सकती है। समयावधि के पश्चात दावे/आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। 

समयावधि में प्राप्त दावे / आपत्ति का निराकरण जिला स्तरीय निराकरण समिति द्वारा किया जाकर अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। अनन्तिम सूची का अवलोकन जिला पंचायत, तहसील, वार्ड कार्यालय एवं परियोजना कार्यालय में किया जा सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });