दीपावली पर भोपाल के दियों से रोशन होगें अयोध्या और मथुरा के मंदिर - BHOPAL SAMACHAR

भोपाल
। शहर के नागरिकों के लिए प्राऊड मोमेंट है। दीपावली के अवसर पर भारत के 2 सबसे पूज्य शहर भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या और भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा के मंदिर भोपाल में बनाए गए मिट्टी के दीयों से जगमग होंगे। 1500000 दिए दोनों शहरों में भेजे जा रहे हैं। 

कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने बताया कि भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्व सहायता समूह की 1000 महिलाओं द्वारा 15 लाख इको फ्रेंडली दियों का निर्माण किया गया है। निर्माण की प्रक्रिया जारी है। इन दियों को गोबर, मुल्तानी मिट्टी और गेहूं के आटे के मिश्रण से तैयार किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री लवानिया ने बताया कि कुल 1500000 दियों में से 1100000 दीपक उत्तर प्रदेश के अयोध्या में और 300000 लाख दीपक मथुरा में भेजे जा रहे हैं। कुल मिलाकर इस साल के बाद से भोपाल में बनने वाली इको फ्रेंडली दीपक पूरे देश की सुर्खियों में आ जाएंगे। देश के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में साल भर जलाए जाने वाले दीपक भोपाल से बना कर भेजे जा सकते हैं। इको फ्रेंडली दीपक भोपाल की पहचान बन सकते हैं।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });