महोदय, मध्यप्रदेश शासन द्वारा तकनीकी शिक्षा विभाग एवं अन्य शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं/विद्वानों (गेस्ट फैकल्टी) को दीपावली त्यौहार पूर्व माह - अक्टूबर 2021 तक भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री मा. शिवराज सिंह चौहान जी ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को आदेशित किया है कि सभी विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ अतिथि शिक्षक/व्याख्याता/विद्वान (गेस्ट फैकल्टी) को दीपावली त्यौहार पूर्व अक्टूबर माह तक भुगतान दिया जावे।
दीपावली का त्यौहार देश में बड़े ही हर्ष उल्लास एवं सामाजिक सद्भाव के साथ प्रत्येक वर्ग द्वारा प्रकाश पर्व के रुप में मनाया जाता है अतः हम सभी अतिथि व्याख्याताओं की मानवीय मूल्यों एवं संवेदनाओं का सम्मान करते हुए माह - अक्टूबर 2021 एवं पूर्व लंबित भुगतान देना सुनिश्चित किया जावे।
अतः माननीय महोदय से विनम्र प्रार्थना है कि अतिथि व्याख्याता कर्मचारी हितों को सर्वोपरि रखते हुए वर्तमान सत्र 2021 -22 में कार्यरत समस्त अतिथि व्याख्याताओं का पूर्व सत्र वर्ष 2020- 21 एवं उपसत्र फरवरी - 21 से जुलाई - 21 तक एवं वर्तमान माह अक्टूबर - 2021 तक दीपावली त्यौहार पूर्व मानदेय भुगतान करने का कष्ट करें।
भवदीय: श्रीमति विजयालक्ष्मी साठे, अध्यक्ष, पॉलीटेक्निक अतिथि विद्वान (व्याख्याता) संघ मप्र
इसी प्रकार के अन्य पत्रों को पढ़ने के लिए कृपया Khula Khat पर क्लिक करें. खुला खत, भोपाल समाचार डॉट कॉम द्वारा तैयार किया गया एक ऐसा मंच है जो सभी के लिए ओपन है। यहां पत्रों को बिना एडिट किए प्रकाशित किया जाता है। यदि आप भी किसी विषय की तरफ सरकार या जनता का ध्यान आकर्षित करवाना चाहते हैं तो कृपया हिंदी में टाइप करके इस पते पर भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com