जो हम खरगोश को पालने के लिए घर लेकर आते हैं तो उसे भरपूर मात्रा में उसका मनपसंद भोजन देते हैं लेकिन एक बात हमें अक्सर चिंता में डाल देती है कि खरगोश घर में आते ही पानी पीना बंद कर देता है। लोगों को लगता है कि खरगोश दुखी है और घर में रहना नहीं चाहता। लेकिन ऐसा नहीं है। आइए हम बताते हैं कि खरगोश पानी क्यों नहीं पीता और क्या खरगोश पानी के बिना जिंदा रह सकता है।
खरगोश का फेवरेट फूड क्या है
दरअसल खरगोश हरी घास और सब्जियां खाता है। उसे अपने विकास के लिए फाइबर की बहुत जरूरत होती है। ब्यूल, कर्याल, तिम्बल, शह्तूट आदि पौधों की पत्तियां खरगोश को सबसे ज्यादा पसंद आती है। घास में दूर्वा, लूसरन, कलोवर, बरसीम और पालक आदि बड़े मजे से खाता है। अतिरिक्त शलजम, गाजर, चुकन्दर, फूल गोभी और हरे पत्ते वाली गोभी खरगोश का फेवरेट फूड है। सबसे खास बात यह है कि खरगोश साफ सफाई में रहना पसंद करता है। गंदगी से संक्रमित हो जाता है और बीमारी के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है।
खरगोश 1 दिन में कितना पानी पीता है
एक स्वस्थ खरगोश को 24 घंटे लगभग 350 मिलीलीटर पानी की आवश्यकता होती है। इस दौरान लगभग 175 ग्राम आहार ग्रहण करता है। क्योंकि वह हरी सब्जियां और पत्तियां भरपूर मात्रा में खाता है इसलिए उसके शरीर के लिए आवश्यक पानी उसे इन्हीं चीजों से मिल जाता है। यही कारण है कि वह बहुत कम मात्रा में पानी पीता है या फिर कभी-कभी पानी की तरफ देखता भी नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है कि खरगोश को पानी की आवश्यकता नहीं होती या फिर खरगोश बिना पानी के जिंदा रह सकता है। खरगोश के बारे में मजेदार जानकारियां क्लिक करके पढ़ सकते हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं
(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com