बाल संप्रेक्षण जबलपुर के बच्चों ने मेला लगाया
जिला न्यायालय जबलपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री नवीन कुमार सक्सेना (अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर) द्वारा अनूठी पहल की गई, जिसके अनुसार बाल संप्रेक्षण जबलपुर के बच्चों द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी जिला न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में लगाई गई। जिसका शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा किया गया और उनके द्वारा सर्वप्रथम दीये व अन्य सामग्री क्रय की गई।
कोरोना वैक्सीन की 30 लाख 34 हजार 548 डोज
जबलपुर जिले में आज शनिवार की शाम तक कोरोना वैक्सीन की 30 लाख 34 हजार 548 डोज लगाई जा चुकी थी। इसमें से प्रथम डोज की संख्या 19 लाख 56 हजार 284 तथा दूसरी डोज की संख्या 10 लाख 78 हजार 264 शामिल है। जिले में यह उपलब्धि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अगुवाई में बनाई गई रणनीति तथा स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों के सम्मिलित प्रयासों का नतीजा है।
मिठाई की दुकानों से सैंपल एकत्रित किए
खाद्य सुरक्षा अधिकारी जबलपुर देवकी सोनवानी के अनुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने आज शनिवार को मेडीकल कॉलेज मार्ग स्थित बड़कुल स्वीट्स का आकस्मिक निरीक्षण कर मिलावट के संदेह पर नमकीन, मलाई बर्फी और मगज के लड्डू के नमूने लिये हैं। इसी तरह बाजनामठ स्थित सद्गुरु स्वीट्स से नमकीन एवं बर्फी तथा आधारताल स्थित बीकानेर स्वीट्स से मिल्क केक, दूध बर्फी, मलाई बर्फी एवं पेड़ा के नमूने मिलावट के संदेह पर एकत्र किये गये।