भोपाल और होशंगाबाद के कमिश्नर बदले - MP IAS NEW POSTING ORDER

भोपाल
। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री गुलशन बामरा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नए कमिश्नर होंगे। श्री कवींद्र कियावत 31 अक्टूबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं। इसी प्रकार नर्मदा पुरम संभाग के कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव रिटायर हो रहे हैं। उनके स्थान पर वरिष्ठ आईएएस माल सिंह भयडिया को नियुक्त किया गया है। दोनों संभागों के कमिश्नर दिनांक 1 नवंबर 2021 को पदभार ग्रहण करेंगे।

प्रमुख सचिव स्तर के आईएएस अधिकारी भोपाल कमिश्नर

2000 बैच के आईएएस कवींद्र कियावत 2 मई 2020 को भोपाल कमिश्नर बनाए गए थे। वे प्रमुख सचिव स्तर की अधिकारी कल्पना श्रीवास्तव के ट्रांसफर के बाद पदस्थ हुए थे। सरकार ने एक बार फिर भोपाल कमिश्नर की कुर्सी पर प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी को ही काबिज किया है। 1997 बैच के आईएएस बामरा वर्तमान में योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव हैं। वे जबलपुर के कमिश्नर भी रह चुके हैं। इसके अलावा कई जिलों में कलेक्टर की कमान भी संभाल चुके हैं।

नर्मदा पुरम संभाग के नए कमिश्नर माल सिंह भयडिया 

इनके अलावा वरिष्ठ आईएएस माल सिंह भयडिया को नर्मदापुरम (होशंगाबाद) का कमिश्नर बनाया गया है। यहां के मौजूदा कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव भी 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। माल सिंह भयडिया वर्तमान में अपर आयुक्त राजस्व उज्जैन संभाग हैं। दोनों कमिश्नर दिनांक 1 नवंबर 2021 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचारों के लिए कृपया MP NEWS लिंक पर क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });