MP NEWS- ओल्ड पेंशन के लिए आजाद शिक्षक संघ की रैली

Bhopal Samachar
मंडला। 
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल की अगुवाई में जिला अध्यक्ष संतोष सोनी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य मांगों के निराकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्रीमान प्रमुख सचिव महोदय जनजाति कार्य विभाग श्रीमान आयुक्त महोदय जनजाति कार्य विभाग एवं श्रीमान सहायक आयुक्त मंडला को अपर कलेक्टर श्रीमती मीना मसराम को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई है कि
1. सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी शिक्षक संवर्ग की भांति  पुरानी पेंशन लागू की जाए
2. जनजाति कार्य विभाग में कार्यरत शिक्षकों को सातवें वेतनमान के एरियर के आदेश जारी किए जाएं।
3. अध्यापक शिक्षक संवर्ग को ग्रेजुएटी का लाभ दिया जाए
4. 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके अध्यापक शिक्षक संवर्ग की क्रमोन्नति आदेश जारी किए जाएं
5. अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिए जावे
6. विगत वर्ष में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जावे
7. गुरुजी संवर्ग से अध्यापक शिक्षक संवर्ग में आए शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिया जाए.
8. उच्च पदों की योग्यता प्राप्त अनुभवी अध्यापक शिक्षक संवर्ग को उच्च माध्यमिक शिक्षक से प्राचार्य पद पर माध्यमिक शिक्षा को उच्च माध्यमिक शिक्षक या प्रधानाध्यापक पद पर एवं प्राथमिक शिक्षक को माध्यमिक शिक्षक या प्राथमिक शाला प्रधान अध्यापक के पद पर पदोन्नति की जावे
9. प्रतिनियुक्ति पर जनजाति कार्य विभाग में आए प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को जनजाति कार्य विभाग में ही मर्ज किया जावे। 

जनजाति कार्य विभाग में अनुकंपा नियुक्ति हेतु सीएम के नाम दिया ज्ञापन

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मंडा के जिला अध्यक्ष संतोष सोनी ने जनजाति कार्य विभाग में कार्य करते हुए मृत अध्यापकों के परिजनों के लिए अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है संगठन ने मांग की है कि स्कूल शिक्षा विभाग की भांति जनजाति कार्य विभाग के मृत अध्यापक शिक्षकों के परिजनों को ब्रत्य प्रयोगशाला सहायक एवं योग्यता धारी पात्र आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश शीघ्र किए जावे। 

जनजाति कार्य विभाग में कार्यरत अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी सातवें वेतनमान के लंबित एरियर के भुगतान के आदेश जारी करें जबकि मध्यप्रदेश शासन द्वारा शैक्षणिक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) को सातवें वेतनमान का भुगतान 1 अक्टूबर 2019 अक्टूबर 8 नवंबर 2019 से नगद भुगतान तथा 1 जुलाई 2018 से दिनांक 30 सितंबर 2019 तक की बढ़ी हुई राशि का भुगतान वित्त विभाग स्तर पर दिनांक 15 जनवरी 2021 को हुई बजट अनुमान चर्चा अनुसार 5 किस्तों में क्रमशः 2020-21, 2021-22, 2022 -23, 2023- 24 एवं 2024 25 में की जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को प्रथम किस्त का भुगतान 12 फरवरी 2021 को एवं द्वितीय किस्त के भुगतान का आदेश 1 अक्टूबर 2021 को जारी कर दिए गए हैं किंतु जनजाति कार्य विभाग द्वारा आज दिनांक तक आदेश जारी नहीं किए गए हैं। 

2015 में नियुक्त अनुकंपा नियुक्ति तथा सीधी भर्ती से संविदा में भर्ती हुए शिक्षकों को आज दिनांक तक अध्यापक संवर्ग में संविलियन नहीं किया जा रहा है नियुक्त कर्मचारियों ने वर्ष 2019 में एनआईओएस संस्था द्वारा D.El.Ed की उपाधि प्राप्त कर ली है किंतु उक्त संस्था द्वारा मूल अंकसूची प्रदान नहीं की जा रही है यदि उक्त शिक्षक संविदा हेतु पात्र थे तो संविदा अवधि के बाद उन्हें संविलियन क्यों नहीं किया जा रहा है इन कर्मचारियों को कुल ₹5000 मासिक वेतन में अपने परिवार का भरण पोषण करना पड़ रहा है शीघ्र संविलियन के आदेश जारी करें। 

संगठन ने मांग की है कि जनजाति कार्य विभाग में समस्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग हितार्थ आदेश स्कूल शिक्षा विभाग के साथ ही जारी किए जावें ताकि पूरे प्रदेश में प्रशासनिक एकरूपता बनी रहे और शिक्षक तनाव रहित रहकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें। अन्यथा की स्थिति में जनजाति कार्य विभाग के स्कूलों एवं शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज कर दिया जावे । ऐसा नहीं होने पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश आगामी दशहरा पर्व पश्चात राजधानी भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होगा।

सीधी में भविष्य बचाओ रैली 

सीधी। उद्बोधन में जिलाध्यक्ष हरीश मिश्र ने कहा कि 20 वर्ष से हम सब अल्पवेतन पाकर भी संघर्ष की जिंदगी का जीवन यापन कर रहे हैं, पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है जिसे हर हाल में पाकर रहेंगे। प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने भी पुरानी पेंशन की प्रतिबद्धता ‌और आवश्यकता पर विशेष बल दिया। पूजा पार्क से गांधी चौक होकर कलेक्ट्रेट तक हजारों की संख्या बल के साथ अध्यापक अपनी पुरानी पेंशन की मांग के लिए नारेबाजी के साथ आकर मुख्यमंत्री मप्र शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 

मुख्यमंत्री मप्र शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया

ज्ञापन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव हरीश मिश्र, प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी, प्रांतीय संगठन मंत्री शिवकरण सिंह बघेल, प्रांतीय सह संगठनमंत्री नाथूलाल पटेल, प्रांतीय मीडिया प्रभारी संतोष पाण्डेय, जिला संयोजक डॉ राजेश पाण्डेय, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, संभागीय उपाध्यक्ष रमेश पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण मिश्र, जिला सचिव संतोष प्रजापति, सावित्री पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष,कल्पना पाण्डेय सदस्यता प्रभारी , महेश प्रजापति जिला उपाध्यक्ष, वीरेश सिंह संरक्षक, ब्लाक अध्यक्ष गण सूर्यनारायण सिंह रामपुर नैकिन, अखंड प्रताप सिंह सिहावल,अखंड सिंह परिहार कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष सीधी,सुखधाम सिंह सीधी, इंद्रपाल सिंह संयोजक रामपुर, डीके सिंह, नरेश मिश्र,यक्षराज सिंह, उमाशंकर तिवारी, उपेंद्र चौहान, अरुणेंद्र मिश्र, हितेश मिश्र, रमेश विश्वकर्मा, रजनीश मिश्र, अखिलेश सिंह, संजीव सिंह, ध्रुवनारायण पटेल, शिवेंद्र सिंह, दीनानाथ, रामाधार पटेल, अखिलेश पटेल, गोविंद शुक्ला,केसी शुक्ला,पाण्डुरंग भक्ते, इंद्रजीत पटेल,मुनि रावत,के एल वर्मा, निर्मला तिवारी, राजेश्वरी पटेल, राम शुसील यादव,शेर बहादुर सिंह,धनेश पटेल , अनिल पांडेय, योगेश पाण्डेय, उमेश पाठक, राजश्री साकेत, हीरालाल पटेल,  शैलेन्द्र सिंह, दिनकर पाठक, डाक्टर रमेश सिंह, ओमप्रकाश मिश्र, अनिरुद्ध द्विवेदी,राजकुमारी कोल, यशोदा पटेल,सविता चौधरी, संतोष तिवारी, महेंद्र पटेल, कौशल प्रसाद, बृहस्पति सोनी, मनोज मिश्र, राजेश पाण्डेय, बंशमणि विश्वकर्मा, अवधेश प्रताप सिंह, दीपिका गुप्ता, अयोध्या पटेल, पुष्पराज सिंह, दानबहादुर सिंह, राकेश सिंह, शिवसहाय यादव, गोविंद विश्वकर्मा, जयकरण कोल , अखंड सिंह परिहार, अशोक मिश्र, छोटे लाल कुशवाह, भैयालाल सिंह, रामनरेश यादव, प्रमोद सिंह,श्रीभान कुशवाहा, राघवेन्द्र राव, केके मिश्रा, फूलचंद सेन, महेंद्र मिश्रा,सनत द्विवेदी,अनीता सिंह,अमित गुप्ता, देवेन्द्र त्रिपाठी,पप्पू पनिका, नेहरू सिंह परस्ते, सुमेश्वर कोल, शिवनारायण सिंह, श्यामलाल पाण्डेय, कठिन दयाल, राजमणि शुक्ला,केपी साकेत, रामानुग्रह प्रजापति साधु साकेत आदि हजारों अध्यापक उपस्थित रहे।

03 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Central employees news- केंद्रीय कर्मचारी के रिकॉर्ड में नॉमिनी के नियम बदले 
MP BOARD NEWS- नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म से संबंधित सूचना
BHOPAL में आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित
BHOPAL NEWS- आय-जाति, मूलनिवासी घर बैठे मिलेंगे, स्पीड पोस्ट से आएंगे
सरकारी नौकरियां- इंडियन ऑयल में 500 से अधिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
DAVV NEWS- घर बैठे डिग्री कोर्स कर सकते हैं, डिस्टेंस लर्निंग डिपार्टमेंट प्राइवेट कंपनी को दिया जाएगा
DAVV NEWS- 15 परीक्षाओं के रिजल्ट जारी, शेष अगले सप्ताह
MP EMPLOYEE NEWS- सामान्य भविष्य निधि खातों से कर्मचारियों का लाखों रुपए गायब 
MP NEWS- खंडवा में शिवराज सिंह के प्रत्याशी को हराने भाजपाई दिग्गज लामबंद
अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की पॉलिसी बनाकर प्रस्तुत करें: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट
MP NEWS- अतिथि शिक्षक के खिलाफ तहसीलदार ने मामला दर्ज कराया

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindi- 3 प्रकार के विवाह, जिसमें लड़की को पत्नी का कानूनी अधिकार नहीं मिलता है 
GK in Hindiभारत के ऐसे राज्य जहां दोपहर में ऑफिस खुलते, रात में बंद होते हैं
GK in Hindiएक जानवर जो दर्द में इंसानों की तरह कराहता है
GK in Hindiएक ऐसा देश जहां 73 दिनों तक सूर्यास्त नहीं होता
GK in Hindiपानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं
GK in Hindiदुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!