MP NEWS- चयनित शिक्षिकाओं की अनंतिम सूची पर आपत्तियां आमंत्रित

Bhopal Samachar
गुना।
डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला परियोजना समन्‍वयक जिला शिक्षा केन्‍द्र श्रीमति सोनम जैन द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत जिले में संचालित 03 केजीव्‍हीबी एवं 02 नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास में वार्डन पद के प्रभार हेतु शासकीय शालाओं में पदस्‍थ महिला शिक्षिकाओं एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालक छात्रावास, राघौगढ़ में सहायक वार्डन के पद के प्रभार हेतु शासकीय शालाओं में पदस्‍थ सहायक शिक्षक/ प्राथमिक शिक्षक से विज्ञप्ति जारी कर आवेदन चाहे गये थे। 

प्राप्‍त आवेदनों का परीक्षण जिला जेण्‍डर कोर ग्रुप द्वारा किया जाकर चयनित शिक्षिकाओं की अनंतिम सूची कार्यालय जिला शिक्षा केन्‍द्र एवं जनपद शिक्षा केंद्रों पर चस्‍पा की गयी है। यदि इस प्रक्रिया में किसी को आपत्ति हो तो 04 अक्‍टूबर 2021 तक आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है। दावे आपत्ति 4 अक्‍टूबर 2021 तक कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा केन्‍द्र गुना में ही स्‍वीकार की जायेगी। उक्‍त दिनांक के बाद प्राप्‍त किसी भी आपत्ति पर विचार नही किया जायेगा। 

भिंड में 15 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई 

मध्य प्रदेश के भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिभुवन सिंह तोमर द्वारा जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता में उन्नयन एवं सुधार हेतु एक योजना बद्ध तरीके से जिले के सभी विकास खण्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्कूल विधिवत संचालित पाए गए। ऐसे प्रभारियों एवं शिक्षकों को गुणवत्ता में सुधार हेतु और प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 

भिण्ड विकासखंड में कोट, बझाई, ऊमरी, पांडरी, खरिका मोतीपुरा, लहरोली, पुलावली, कनावर, सरसई, नयागांव, टेहनगुर, जखमोली, सनावई, द्वार तक के स्कूलों का निरीक्षण किया गया। जो स्कूल बंद पाए गए या अव्यवस्थित पाए गए उनके प्रभारियों का या तो प्रभार बदल दिया गया या उन पर कार्यवाही की गई है। सितम्बर माह में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ताबड़ तोड़ निरीक्षण करने के साथ साथ निम्न शिक्षकों पर कार्यवाही की गई। जिनमें 

1. स्फूर्ति गौतम पीएस नागौर
2. मीना देवी पीएस तलैया का पुरा
3. भारत सिंह कुशवाह पीएस मोतीपुरा
4. सतेंद्र सिंह पीएस पुरुषोत्तम की गढ़िया
5. रामरतन पीएस कुदरा कच्छ पुरा
6. राजेन्द्र सिंह एमएस पेवली
7. केशव सिंह पीएस रोरा का पुरा
8. ज्ञानेंद्र सिंह कन्या एमएस पांडरी
9. रामनारायण सिंह एमएस रामगढ़
10. वीरेंद्र रायपुरिया पीएस पडवारी
11. शिशुपाल सिंह पीएस पडवारी
12. कालिन्द्री यादव एमएस अकहा
13. धीरज सिंह एचएसएस ऊमरी
14. रामेंद्र सिंह सेंगर एचएस कोट
15. कल्पना श्रीवास्तव एचएस कोट
15. कृष्ण मुरारी शर्मा एचएस कोट

इन सभी शिक्षकों के दो से तीन-तीन दिन के बेतन काटने के साथ साथ कुछ के वेतन राजसात करने की कार्यवाही की गई। पीएस नागौर में प्रभारी श्रीमती स्फूर्ति गौतम एवं उनके पति प्रवेंद्र गौतम द्वारा शासकीय योजनाओं का जानबूझकर क्रियान्वयन न करने और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के कारण निलंबित कर मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अटेर किया गया। 

इसके साथ ही संजीव सिंह प्रा.शि. एचएस कोट को भी निलंबित किया गया है। शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक संचालक डीईओ कार्यालय, एडीपीसी रमसा, समस्त बीईओ, बीआरसीसी, एवं संकुल प्राचार्यों को अपने कार्य के अतिरिक्त सप्ताह में कम से कम दो दिन निरीक्षण कर प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें।

03 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Central employees news- केंद्रीय कर्मचारी के रिकॉर्ड में नॉमिनी के नियम बदले 
MP BOARD NEWS- नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म से संबंधित सूचना
BHOPAL में आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित
BHOPAL NEWS- आय-जाति, मूलनिवासी घर बैठे मिलेंगे, स्पीड पोस्ट से आएंगे
सरकारी नौकरियां- इंडियन ऑयल में 500 से अधिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
DAVV NEWS- घर बैठे डिग्री कोर्स कर सकते हैं, डिस्टेंस लर्निंग डिपार्टमेंट प्राइवेट कंपनी को दिया जाएगा
DAVV NEWS- 15 परीक्षाओं के रिजल्ट जारी, शेष अगले सप्ताह
MP EMPLOYEE NEWS- सामान्य भविष्य निधि खातों से कर्मचारियों का लाखों रुपए गायब 
MP NEWS- खंडवा में शिवराज सिंह के प्रत्याशी को हराने भाजपाई दिग्गज लामबंद
अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की पॉलिसी बनाकर प्रस्तुत करें: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट
MP NEWS- अतिथि शिक्षक के खिलाफ तहसीलदार ने मामला दर्ज कराया

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindi- 3 प्रकार के विवाह, जिसमें लड़की को पत्नी का कानूनी अधिकार नहीं मिलता है 
GK in Hindiभारत के ऐसे राज्य जहां दोपहर में ऑफिस खुलते, रात में बंद होते हैं
GK in Hindiएक जानवर जो दर्द में इंसानों की तरह कराहता है
GK in Hindiएक ऐसा देश जहां 73 दिनों तक सूर्यास्त नहीं होता
GK in Hindiपानी की टंकी ऊपर तो पेट्रोल टैंक जमीन के नीचे क्यों बनाते हैं
GK in Hindiदुर्योधन की पत्नी कौन थी, किसकी पुत्री थी और कैसे विवाह हुआ
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!