भोपाल। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले की कलेक्टर श्रीमती आर उमामाहेश्वरी ने तहसील ऑफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 मोहित दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ईसागढ नियत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि तहसील अशोकनगर के विभिन्न ग्रामों में बाढ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित कृषकों को राहत राशि का वितरण प्रक्रियाधीन होने के चलते जिला कोषालय में देयक प्रस्तुत नहीं कर सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति लिये बिना कार्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए मुख्यालय छोडने से राहत राशि के देयक कोषालय में नहीं लगाये जा सके।
इस कारण राहत राशि वितरण का कार्य प्रभावित हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों को न मानते हुए स्वेच्छाचारितापूर्वक अवकाश पर जाते हुए मुख्यालय छोडा गया। इनका यह कृत्य शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही,उदासीनता एवं गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आने पर निलंबन की कार्यवाही की गई।