भोपाल। न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने खाद की उपलब्धता की समीक्षा की है। कल मैंने किसानों से कहा था कि 31 रैक आएंगे। अब 31 की जगह 32 रैक आ रहे हैं। मैं लगातार केंद्र सरकार के साथ संपर्क में हूं। आज मेरी इस बारे में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से चर्चा हुई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने नवंबर के लिए आश्वासित किया है कि मध्य प्रदेश को जो खाद चाहिए उसे उपलब्ध कराएंगे। हम निगरानी कर रहे हैं। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमने कड़े निर्देश दिए हैं कि कोई भी ब्लैक करेगा तो उसे रासुका में जेल भेजेंगे।
मध्य प्रदेश के हर जिले में दिवाली हाट बाजार लगवाएं
इधर मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त समाचार के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि दिवाली पर देसी सामान को बेचने के लिए हाट-बाजार में स्थान उपलब्ध कराएं। उस पर कोई तहबाजारी न लगे। दिवाली तक यह इंतजाम करें कि ये लोग अपना सामान बेच पाएं। किसी प्रकार का टैक्स इस पर न लगे। मैं इस सामान का प्रमोशन करने आया हूं।