जबलपुर। कलेक्टर के जनसंपर्क कार्यालय ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति श्री बी. चंद्रशेखर के निर्देशन में अब मेडीकल यूनिवर्सिटी में समय पर परीक्षाएं व शीघ्र ही रिजल्ट घोषित हो रहे हैं। अन्य महत्वपूर्ण jabalpur samachar के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें
जबलपुर जिला प्रशासन के लिए संचालित जनसंपर्क कार्यालय से प्रेस को जारी सूचना के अनुसार आज विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन दो सत्रों में किया गया। जिसमें बीएचएमएस फर्स्ट ईयर, एमबीबीएस फर्स्ट ईयर,बीएएसएलपी सेकंड सेमेस्टर तथा द्वितीय सत्र में एमडी होम्योपैथी,बीयूएमएस फोर्थ ईयर की परीक्षाएं आयोजित की गई।
साथ ही साथ मूल्यांकन कार्य भी तेजी से चल रहा है,जिसमें बीएससी नर्सिंग फोर्थ ईयर का मूल्यांकन लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है और जल्दी ही परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी चल रही है। जिससे विद्यार्थियों को समय पर रिजल्ट मिल सके।