RGPV (Rajiv Gandhi prodyogiki Vishwavidyalaya, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा Assistant proffessor (सहायक प्राध्यापक) पद हेतु वैकेंसी ओपन की है। जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार यह सरकारी नौकरी संविदा के आधार पर होगी।
वॉक इन इंटरव्यू आरजीपीवी कैंपस में
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार AICTE / UGC क्वालीफिकेशन की योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन एमबीए कोर्स के लिए होंगे। योग्य उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12:30 बजे अपने सभी संबंधित ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेकर वॉक इन इंटरव्यू के लिए आरजीपीवी कैंपस में उपस्थित हो सकते हैं।
सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी का एक सेट जो कि सेल्फ अटेस्टेड (स्वाहस्ताक्षरित) हो लाना अनिवार्य है। राज्य सरकार द्वारा मान्यता आरक्षण व UGC द्वारा मान्य योग्यता के अनुसार वेतन निर्धारित किया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट के लिए क्लिक करें