Government Toll Free Number for Counseling of Depressed Children
भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे बच्चों के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नई पहल की है। आयोग ने "संवेदना" नाम से टोल फ्री टेली काउंसलिंग शुरू की है। इसके लिए टोल फ्री नम्बर 1800-1212-830 जारी किया गया है, जिस पर बच्चे कॉल कर विशेषज्ञों से बात कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
Tele Counseling Toll Free Number of Child Rights Protection Commission
कोविड-19 के दौरान 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा है। ऐसे बच्चे टोल फ्री नम्बर पर सुबह 10 से 1 बजे तक और दोपहर 3 से रात्रि 8 बजे तक सोमवार से शनिवार तक अपनी समस्याओं पर विषय विशेषज्ञों, काउंसलर से बात कर सकते हैं।
Online complaint to National Commission for protection of child rights
Open official website for online complaint management system- ebaalnidan.nic.in
यदि आप नए यूजर हैं तो सबसे पहले register here पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाएं।
अकाउंट क्रिएट हो जाने के बाद ई-बाल निदान पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए ebaalnidan टेलीफोन नंबर 011-23478200 पर संपर्क कर सकते हैं।