UPSC क्लियर करने वालों ने बताए- सफलता के मंत्र

भोपाल
। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर मध्य प्रदेश में आज एक बहुत ही क्रिएटिव इवेंट हुआ जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज की परीक्षा में मध्य प्रदेश के 35 युवा पास हुए हैं। यह मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है। सरकार ने इन सभी को एक मंच 'सफलता के मंत्र' पर एकत्रित किया जहां सभी ने बताया कि उनकी सफलता का मंत्र क्या है। आप भी पढ़िए:-

विनीत बंसोड़, UPSC 692 रैंक बालाघाट की सफलता का मंत्र

इस परीक्षा की वजह से मैं एक बेहतर इंसान बना हूं। जो सफल हुए उनसे सीखना जरूरी है, जो असफल हुए उनसे भी सीखने की जरूरत है। खुद पर भरोसा जरूरी है।पॉजिटिव लोगों से घिरे ​रहिए,हार्ड वर्क,स्मार्ट वर्क करिए सफलता आपको जरूर मिलेगी।

निमीशी त्रिपाठी, UPSC 292 रैंक, खरगोन की सफलता का मंत्र

हमारी मेहनत हमें कहीं न कहीं किसी न किसी रुप में मिलती है। जब आप खुद की मदद करते हैं तो भगवान आपकी मदद करते हैं। यदि आप अपने लक्ष्य के लिए समर्पित है तो वह आपको जरूर मिलता है। टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। 

ऋषभ रुणवाल, महिदपुर, उज्जैन की सफलता का मंत्र

मेडिटेशन मेरे बहुत काम आया है। आप भी जब तैयारी करें तो अपनी रुचि को मत छोड़िएगा। हमेशा अपने साथ एक प्रेरणा रखिए, माता-पिता,बहन मेरी प्रेरणा हैं। ना कर्म से भागना उचित है और ना कर्म के फल की आशा करना उचित है। अपनी मेहनत पर भरोसा रखें।

सुश्री राधिका गुप्ता, UPSC 18वीं रैंक, अलीराजपुर की सफलता का मंत्र

मैं जिस जिले से हूं वह साक्षरता दर में सबसे नीचे आता है, लेकिन इसने मेरे पर्सनेल्टी को बनाने में मदद की है। मैंने जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं को सीखा। धैर्य एवं संयम इस परीक्षा ने मुझे सिखाया है।  

सुश्री जागृति अवस्थी,  UPSC सेकण्ड टॉपर  की सफलता का मंत्र

सही दिशा में निरंतर प्रयास करें तो आप जरूर सफल होंगे। यदि आपको आर्थिक परेशानी है तो शासन की छात्रवृत्ति का लाभ उठाइए। ''उठो जागो, तब तक मत रुको जब लक्ष्य को ना पा लो''। 

UPSC में सफलता के लिए रुचि को मत छोड़ना, प्रेरणा को साथ रखना: ऋषभ रुणवाल

UPSC की आप जब भी तैयारी करें तो अपनी रुचि को मत छोड़िएगा। हमेशा अपने साथ एक प्रेरणा रखिए, माता-पिता,बहन मेरी प्रेरणा हैं। अपनी मेहनत पर भरोसा रखें। - श्री ऋषभ रुणवाल, महिदपुर, उज्जैन 

UPSC में चयनित सुश्री राधिका गुप्ता की सफलता का मंत्र

इस परीक्षा की तैयारी के लिए हमें दो साल की ईमानदार मेहनत करनी होगी।अगर हमने अच्छी तरह से मेहनत कर ली तो सफल होने के चांस बढ़ जाते हैं। 

13 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने का लास्ट चांस
CM RISE SCHOOL- शिक्षकों के चयन हेतु मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश दिए
मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन - MP CABINET MEETING OFFICIAL REPORT 12 OCT 2021
BHOPAL JOBS- पॉलिटेक्निक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती
MP TRIBAL शिक्षक भर्ती- अंतिम चयन सूची का इंतजार
DAVV RESULT- 8 परीक्षाओं के परिणाम जारी
MPPSC 19-20 RESULT और 2021 विज्ञापन के लिए प्रदर्शन
Assistant Professor भर्ती- योग्यता के नियम बदले
MPPEB PAT 2021 का विज्ञापन जारी, एप्लीकेशन की लास्ट डेट 26 अक्टूबर
MP BOARD- 10th-12th वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी शुरू
MPPSC- वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन एग्जाम प्लानिंग और सिलेबस घोषित

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindiबाघ की जीभ में कांटे क्यों होते हैं, इंसानों के प्रति व्यवहार कैसा है
GK in Hindiहवाई जहाज की स्पीड कितनी होती है, 1973 में क्यों घटाई गई थी
GK in Hindiअंडा तो बंद होता है फिर चूजे को ऑक्सीजन कहां से मिलती है, जिंदा कैसे रहता है
GK in Hindiहजारों टन सोने से भरा उल्का पिंड पृथ्वी से कब टकराएगा
GK in Hindi- 3 प्रकार के विवाह, जिसमें लड़की को पत्नी का कानूनी अधिकार नहीं मिलता है 
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });