पढ़िए WW-2 युद्ध में जापान ने अमेरिका को किस प्रकार से बुद्धू बनाया था- GK in Hindi

यदि कोई किसी लड़ाई को हार जाए तो उसे दुख होता है लेकिन यदि दुश्मन द्वारा उसे बुद्धू बनाया जाए तो सबसे ज्यादा गुस्सा आता है। ऐसी स्थिति में पूरी ताकत से बदला लिया जाता है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान ने अमेरिका की सेना को कई बार बुद्धू बनाया। हालत यह थी कि अमेरिका की सरकार इतनी गुस्से में आ गई कि विश्व युद्ध के अंतिम समय में उसने जापान पर एक के बाद एक दो परमाणु बम गिरा दिए। आइए पढ़ते द्वितीय विश्व युद्ध में जापान द्वारा अमेरिका को बुद्धू बनाने की कहानी:-

भारी मात्रा में बमबारी करने के बाद पता चला सभी हवाई अड्डे नकली थे

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान और अमेरिका के बीच युद्ध चल रहा था। जापान की सरकार ने अमेरिका को नुकसान पहुंचाने और खुद को बचाने के लिए खाली खेतों और मैदानों में फाइटर प्लेन के नकली मॉडल बनाकर रख दिए। यह मॉडल बांस के बनाए गए थे। इस पर घास की चादर डाल दी गई। पूरे जापान में ऐसे कई छोटे-छोटे नकली हवाई अड्डे बना दिए जाते थे। अमेरिका की एयर फोर्स को लगता था कि यह जापान की सेना का हवाई अड्डा है। अमेरिका के विमान जापान के नकली हवाई अड्डों पर भारी मात्रा में बम वर्षा कर देते थे। इससे अमेरिका को बड़ी मात्रा में नुकसान होता था और जापान के शहर एवं सेना के हवाई अड्डे सुरक्षित बच जाते थे।

जापान की सेना ने अमेरिका की एयरफोर्स का शिकार किया

इसके अलावा जापान ने एक खाली एयर फील्ड में जमीन पर अमेरिका के B-29 विमान का बड़ा सा चित्र बनाया। इस चित्र में विमान में आग लगती हुई प्रदर्शित की गई। अमेरिका के हवाई जहाज जब युद्ध के लिए आए तो आसमान से देखने पर उन्हें ऐसा लगा जैसे B-29 विमान में आग लग गई है। जैसे ही अमेरिका के विमान रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए नीचे की तरफ आते जापान की सेना उन पर हमला करके उन्हें मार डालती। इस प्रकार जापान ने अमेरिका की सेना को बुद्धू बनाते हुए बड़ा नुकसान पहुंचाया।

युद्ध में दुश्मन से धोखाधड़ी का नतीजा

नतीजा यह हुआ कि अमेरिका की सरकार, जापान की सेना और सरकार से इस कदर नाराज हो गई कि उसने सारी सीमाएं तोड़ते हुए 6 अगस्त 1945 को जापान के सबसे शानदार शहर हिरोशिमा पर परमाणु बम गिरा दिया। 9 अगस्त 1945 को नागासाकी शहर पर परमाणु बम से हमला कर दिया। इन दोनों हमलों में जापान के लाखों लोग पलक झपकते ही मारे गए। इस हमले के कारण जापान को कई दशकों तक कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article

मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं

(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi,  general knowledge questions with answers, gk questions for kids, ) :- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });