उज्जैन में अतिथि शिक्षक की भर्ती, लास्ट डेट 22 नवंबर- MP GOVT JOBS

उज्जैन।
शासन द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। कोचिंग क्लास के लिए योग्य एवं अनुभवी गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति हेतु वैकेंसी ओपन की गई है। ग्रेजुएशन में फर्स्ट डिवीजन से पास स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।

शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा जानकारी दी गई कि देवास रोड नागझिरी स्थित शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय के अन्तर्गत शिक्षा सत्र 2021-22 में कक्षा 9वी एवं 10वी में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय एवं 11वी-12वी कक्षा में भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, गणित, बुक कीपिंग, व्यावसायिक अध्ययन, इंफॉर्मेटिव प्रेक्टिसेस विषयों की प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे जेईई मेन्स, जेईई एडवांस, नीट, सीए, सीएस, क्लेट आदि की तैयारी के लिये विशेष कोचिंग प्रतिदिन दो घंटे दी जायेगी। 

कोचिंग देने के इच्छुक शिक्षक जो कक्षा 9वी एवं 10वी हेतु सम्बन्धित विषय में स्नातक प्रथम श्रेणी एवं कक्षा 11वी 12वी में सम्बन्धित विषय में स्नातकोत्तर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हों, वे अपने बायोडाटा दस्तावेज सहित आगामी 22 नवम्बर तक कार्यालय प्राचार्य शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर देवास रोड नागझिरी में सम्पर्क कर सकते हैं। कोचिंग कार्य हेतु प्रति कालखण्ड 300 रुपये का मानदेय भुगतान किया जायेगा। मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन और नौकरी रोजगार से जुड़े अपडेट के लिए कृपया MP career news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });