मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती 2018 में 30000 पदों के लिए ली गई व्यापम द्वारा परीक्षा में, डीपीआई वर्ग 1 और 2 के नियुक्ति आदेश जारी करने के साथ पद स्थापना हो चुकी है इसी तरह जनजाति विभाग ने भी वर्ग 1 के 2200 पदों पर मेरिट लिस्ट और स्कूल अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी कर दी है।
परंतु जनजाति विभाग ने माध्यमिक शिक्षकों के 5704 पदों की फाइनल मेरिट सूची शुक्रवार को जारी की है लेकिन अभी तक स्कूल अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है जिससे चयनित हुए शिक्षक अभी भी नियुक्ति का इंतजार कर रहे है। जनजातीय विभाग में कई स्कूल शिक्षक विहीन है जिससे बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
अतः मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और जनजाति विभाग मंत्री मीना सिंह जी से विनम्र निवेदन है कि माध्यमिक शिक्षकों के स्कूल अलॉट जल्द से जल्द जारी किए जाएं ताकि समस्त चयनित शिक्षक अपने अपने स्कूलों में नियुक्ति लेकर बच्चों की शिक्षा हेतु अपना योगदान दे सके और आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो सके। निवेदक- नवीन श्रीवास्तव, चयनित शिक्षक