सिवनी। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी द्वारा जानकारी दी गई कि सर्वशिक्षा अभियान जिला शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत प्रतिनियुक्ति पर विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक के 14 एवं जनशिक्षक के 77 रिक्त पद हेतु उच्च श्रेणी शिक्षक / माध्यमिक शिक्षक / अध्यापक संवर्ग से जिला स्तरीय चयन समिति के माध्यम से प्रतिनियुक्ति पर पूर्ण की जाना है जिसके लिए आयु सीमा 52 वर्ष से अधिक न हो।
अतः इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन संबंधित संकुल प्राचार्य की अनुशंसा सहित कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र में 29 नवम्बर 2021 तक जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा केन्द्र एवं जनपद शिक्षा केन्द्र कार्यालय के सूचना पटल पर तथा एजूकेशन पोर्टल पर देखा जा सकता है।
शिक्षक ने पट्टा प्राप्त कर कॉम्प्लेक्स तान दिया, राजसात
अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन द्वारा ग्राम धूमा की खसरा नंबर 507/3 रकबा 0.02 हेक्टेयर भूमि पर ओमकार सिंह पिता गंभीर सिंह यादव शासकीय कर्मचारी शिक्षक निवासी थांवरी द्वारा अवैध रूप से पट्टा प्राप्त कर व्यवसायिक प्रयोजन से उक्त भूमि उपयोग किए जाने के कारण पट्टा निरस्त कर 54 x 40 (2160 वर्ग फुट) में निर्मित पक्के व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स को शासन ने अपने आधिपत्य में लेकर शासकीय संरक्षित स्थल घोषित किया गया।
नायब तहसीलदार धूमा, पुलिस बल, राजस्व विभाग, राजस्व निरीक्षक धूमा, हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव की संयुक्त कार्यवाही के माध्यम से उक्त स्थल को सील कर ग्राम पंचायत धूमा को सौंपा गया। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों से संबंधित समाचारों के लिए कृपया Karmchari news MP पर क्लिक करें।