BHOPAL MEGA JOB FAIR- 24 बड़ी कंपनियां, 5000 से ज्यादा नौकरियां

Bhopal Samachar
भोपाल
। कलेक्टर अविनाश लवानिया के नेतृत्व में डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन की टीम एवं कॅरियर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस द्वारा 30 नवंबर, मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे मेगा जॉब फेयर का आयोजन कॅरियर कॉलेज भेल परिसर भोपाल में किया जा रहा है। इस मेगा जॉब फेयर में 24 बड़ी कंपनियां 5000 से ज्यादा वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स के इंटरव्यू लेंगी। कलेक्टर अविनाश लवानिया की कोशिश है कि रिक्रूटमेंट प्रोसेस फास्ट हो और कैंडिडेट्स को जॉइनिंग डेट कंफर्म करने के साथ ऑफर लेटर देकर भेजा जाए।

जिला रोजगार अधिकारी, भोपाल श्री केएस मालवीय ने बताया है कि मेगा जॉबर फेयर में एक्सिस बैंक पार्टनर पेरोल, भारतीय जीवन बीमा निगम, ए टैम्पस प्रायवेट लिमिटेड, ओएबजी टेक्नोलॉजी प्रायवेट लिमिटेड, अमित एण्ड सोलूशन, कारर्पोरेट स्टेप्स प्रायवेट लिमिटेड, मैग्नम ग्रुप, एसआरए बिजनेस कंस्लटेंट, रिस्क लेब एडवाइजरी गुरगांव, एपीटी इंस्टीट्यूट, स्वास्तिक इन्वेस्टमेंट प्रायवेट लिमिटेड, इंडसलैंड बैंक प्रायवेट लिमिटेड, निरमन शेर ब्रोकर प्रायवेट लिमिटेड एवं आदित्य बिरला केपीटल युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आयोजन किया जा रहा है।

मेगा जॉब फेयर में 8 वी, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, प्रतिभागी युवक-युवतियां जिनकी आयु 18 से 35 से वर्ष की बीच अलग अलग कंपनियों के अनुसार भाग ले सकेंगे। जॉब फेयर में 5 हजार से लेकर 25 हजार तक वेतन योग्यतानुसार अलग-अलग कंपनियों द्वारा दिया जाएगा। आयोजित मेले में आवेदक स्वय कंपनियों से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। मेला स्थल पर कोविड-19 का पालन करें। बिना मास्क के प्रवेश वर्जित रहेगा। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया BHOPAL NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!