भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस उत्सव की तैयारियों के बीच हबीबगंज इलाके में डिवाइडर से टकराकर अचानक एक कार पलट गई। इस कार में 3 महिलाएं और एक युवक सवार थे। सभी घायल हो गए। भाजपा नेता एवं भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने तत्काल घायलों को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया।
पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने तत्काल मदद की
भाजपा नेता आलोक शर्मा ने बताया कि नूतन कॉलेज के पास एक कार अचानक डिवाइडर पर टकराकर पलट गई। इस कार में कोलार का परिवार सवार था। घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिना एंबुलेंस का इंतजार किए अपनी कार में बिठाकर नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है।
कार की स्पीड सामान्य से ज्यादा थी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की स्पीड सामान्य से ज्यादा थी। 5 नंबर बस स्टॉप पर कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। यदि घायलों को तत्काल रेस्क्यू नहीं किया जाता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। समाचार लिखे जाने तक हबीबगंज थाने में कोई पुलिस प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया BHOPAL NEWS पर क्लिक करें.