भोपाल। कहते हैं त्यौहार में अशुभ विचार भी मन में नहीं लाना चाहिए परंतु प्रशासनिक स्तर पर तैयारी करके रखनी होती है। यदि पुलिस डायल 100 और मेडिकल इमरजेंसी एंबुलेंस 108 नंबर याद रहता है तो दीपावली जैसे त्यौहार में फायर बिग्रेड के लिए नगर निगम का कंट्रोल रूम का नंबर भी नोट करके रखना चाहिए। आपकी जागरूकता किसी की जान बचा सकती है।
भोपाल फायर बिग्रेड नगर निगम कंट्रोल रूम हेल्पलाइन इमरजेंसी नंबर
भोपाल नगर निगम सीमा क्षेत्र में कहीं पर भी आग लगने की स्थिति में इन नंबरों पर दें सूचना निगम कंट्रोल रूम- 0755-2542222, 2540220 व 2701401
कृपया सावधानी से पटाखे चलाए।
बच्चों को पटाखे अकेले न चलाने दें।
आतिशबाजी के दौरान बाल्टी या अन्य किसी बर्तन में पानी भरकर पास में रखें।
पटाखे चलाने के दौरान यदि जल जाए तो तुरंत पानी और एंटीसेप्टिक क्रीम का उपयोग करें।
अधिक तेज आवाज वाले पटाखे न चलाएं।
गाड़ियों के पास आतिशबाजी न करें।
घर या दुकान में दीपक, मोमबत्ती या अगरबत्ती की बुझने की देखरेख करें।
हर वक्त तैयार रहेंगे: रामेश्वर नील, फायर ऑफिसर
दिवाली की रात आग बुझाने के इंतजाम किए गए हैं। करीब 500 कर्मचारियों की डबल शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, 28 फायर ब्रिगेड और पानी के 20 टैंकर हर वक्त तैयार रखेंगे।
रामेश्वर नील, फायर ऑफिसर, नगर निगम