भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रिय मित्र दिलीप सूर्यवंशी की कंपनी दिलीप बिल्डकॉन द्वारा धीरे धीरे किए जा रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में अब स्पीड दिखाई देगी। चुनावी मौसम शुरू हो चुका है। नगर निगम चुनाव के दौरान मेट्रो प्रोजेक्ट का काम बहुत तेजी से होता हुआ दिखाई देगा और 2023 विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल में मेट्रो ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी।
एम्स मेट्रो स्टेशन का भूमि पूजन 19 नवंबर को
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टारगेट फिक्स कर दिया है। 19 नवंबर शुक्रवार को भोपाल में ऐम्स मेट्रो स्टेशन के लिए भूमिपूजन करेंगे। भोपाल में प्राइयोरिटी कारिडोर छह किलोमीटर से अधिक लंबा है। मुख्यमंत्री सचिवालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि भोपाल में दिसंबर 2024 तक मेट्रो का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
भोपाल में वर्ष 2023 तक एम्स से सुभाष नगर का काम पूरा करना है। इसके लिए काम तेजी से चल रहा है। भोपाल में मेट्रो स्टेशन के काम की शुरुआत 19 नवंबर से होगी। मुख्यमंत्री इसके लिए भूमिपूजन करेंगे। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया BHOPAL NEWS पर क्लिक करें.