BHOPAL NEWS- कबीरा खादी और विंध्या वैली प्रोडक्ट पर डिस्काउंट

भोपाल
। vokal for local के तहत मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा सभी प्रकार के खाद्य वस्तुओं, कबीरा खादी गारमेंट्स और विंध्या वैली के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की घोषणा की गई है। यह डिस्काउंट 31 दिसंबर 2021 तक लागू रहेगा।

मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आम जन को समस्त प्रकार के खादी वस्त्र, कबीरा खादी गारमेंट्स एवं ग्रामोद्योग विन्ध्या वैली उत्पाद क्रय को प्रोत्साहित करने के लिए 31 दिसम्बर 2021 तक समस्त प्रकार के खादी वस्त्रों की फुटकर बिक्री पर विशेष डिस्काउंट 20% एवं 10 प्रतिशत एवं विन्ध्या वैली के ब्राण्ड उत्पादों की फुटकर बिक्री पर 20% एवं 10% प्रतिशत विशेष डिस्काउंट दिया जाएगा। 

राष्ट्रीय स्तर की खादी संस्थाओं एवं ग्रामोद्योग इकाईयों के उत्कृष्ट खादी उत्पाद एवं राज्य शासन की स्व-रोजगार मूलक योजनाओं के अन्तर्गत वित्त पोषित इकाईयों, स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित विंध्यावैली ब्राण्ड एवं अन्य ग्रामोद्योग सामग्री विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे। महत्वपूर्ण भोपाल समाचारों के लिए कृपया BHOPAL SAMACHAR लिंक पर क्लिक करें
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!