सागर। सागर संभाग कमिश्नर श्री मुकेश कुमार शुक्ला ने टीकमगढ़ जिले के शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एमके अग्रवाल को शासकीय कर्तव्य निर्वहन में स्वेच्छाचारिता, लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उक्त कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम के तहत की है।
प्रतिभा पर्व की समस्त सामग्री का मुद्रण कार्य हेतु निविदा आमंत्रित
टीकमगढ़। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आदेशानुसार जिले के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व 2021-22 का आयोजन किया जाना है। प्रतिभा पर्व के अंतर्गत शालेय व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों का विभागीय स्तर पर जायजा लिया जायेगा। इस हेतु प्रतिभा पर्व की समस्त सामग्री का मुद्रण कार्य कराया जाना है।
इस कार्य हेतु पंजीकृत फर्मो से निविदायें आमंत्रित की जाना है। इच्छुक पंजीकृत फर्म द्वारा 15 नवम्बर 2021 को दोपहर एक बजे तक तकनीकि एवं वित्तीय सील बंद निविदा प्रपत्र जमा किये जायेंगे। निविदा के साथ दस हजार रूपये का बैंक ड्राफ्ट जिला मिशन संचालक एवं जिला परियोजना संचालक सर्व शिक्षा अभियान जिला टीकमगढ़ के नामें संलग्न करना अनिवार्य होगा।
15 नवम्बर 2021 को ही अपरान्ह 2 बजे प्रथम लिफाफा तकनीकी बिड समिति के समक्ष खोला जायेगा, तकनीकी बिड में पात्र पाये जाने वाली फर्म का द्वितीय लिफाफा वित्तीय दर का 15 नवम्बर 2021 को अपरान्ह 3 बजे निविदाकर्ता एवं गठित समिति के समक्ष खोला जायेगा। विवाद की स्थिति में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक टीकमगढ़ का निर्णय अंतिम होगा। शेष जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र टीकमगढ़ से प्राप्त की जा सकती है। मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन और नौकरी रोजगार से जुड़े अपडेट के लिए कृपया MP career news पर क्लिक करें.