CBSE NEWS- परीक्षा केंद्र और शहर बदलने की सुविधा

नई दिल्ली।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने सत्र 2021-22 के कक्षा 10वीं और 12वीं के term-1 examination में शहर / कंट्री चेंज करने के लिए ऑप्शन ओपन कर दिया है। यह आदेश 20 अक्टूबर 2021 को जारी किए गए आदेश के continuation  में ही है। 

इस आदेश में खास बात यह है कि स्टूडेंट्स को उनकी एग्जामिनेशन सिटी चेंज होने के संबंध में ईमेल के माध्यम से या स्कूल द्वारा 10 नवंबर 2021 की मध्य रात्रि को सूचित किया जाएगा जबकि स्कूल संचालक, स्टूडेंट्स प्राप्त लिस्ट के अनुसार अपनी जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट पर अपनी लॉगिन आईडी से 12 नवंबर 2021 की मध्यरात्रि तक अपलोड कर सकते हैं। 

CBSE 10th-12th term-1 exam time change

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। कक्षा 10, 12 के लिए टर्म 1 परीक्षा नवंबर 2021 में आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 की पहली परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होगी। और 12वीं कक्षा 16 नवंबर से शुरू होगी। परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी और परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। परीक्षा सर्दी को ध्यान में रखते हुए सुबह 10.30 बजे के बजाय 11.30 बजे से शुरू होगी। सभी श्रेणियों के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट के बजाय 20 मिनट पढ़ने का समय मिलेगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!