EPF ONLINE नॉमिनी फॉर्म कैसे भरें, डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

Bhopal Samachar

How to fill EPF online nominee form, list of documents

Employees Provident Fund Organisation (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) से संबंधित कर्मचारी अपने ईपीएफ खाते में नॉमिनी का नाम घर बैठे ऑनलाइन जोड़ सकते हैं और मौजूद नॉमिनी का नाम बदल भी सकते हैं। ईपीएफओ ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। 

ई-नामांकन दाखिल करने के फायदे 

1) सदस्य की मृत्यु होने पर आसानी से भविष्य निधि (PF), कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) और कर्मचारी जमा लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) प्राप्त करने में मदद मिलती है।
2) यह नॉमिनी को ऑनलाइन क्लेम फाइल करने की भी सुविधा देता है।

ई-नॉमिनेशन के लिए जरूरी कागजात सदस्यों के लिए 

1) एक्टिवेटेड और आधार लिंक्ड UAN
2) मोबाइल नंबर जो आधार से जुड़ा हो।
3) फोटो और पते के साथ मेंबर का अपडेटेट प्रोफाइल।

ई-नॉमिनेशन के लिए जरूरी दस्तावेज नॉमिनी के लिए 

1) स्कैन की गई फोटो (जेपीजी फोर्मेट में 3.5 सेमी X 4.5 सेमी)।
2) आधार, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड और पता।

EPF या EPS के लिए ई-नॉमिनेशन कैसे दाखिल करें 

सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in ओपन करें।
वेबसाइट पर सर्विस ऑप्शन चुने। 
इसके बाद कर्मचारियों के लिए विकल्प चुनें। 
अब 'मेंबर UAN/ऑनलाइन सर्विस (OCS/OTP)' पर क्लिक करें। 
फिर UAN और पासवर्ड से लॉगिन करें। 
अब 'मैनेज टैब' के तहत 'ई-नॉमिनेशन' को सिलेक्ट करें। 
संपूर्ण विवरण ध्यान पूर्वक भरे और SAVE पर क्लिक करें। 
परिवार की घोषणा को अपडेट करने के लिए 'हां' पर क्लिक करें। 
इसके बाद 'Add Family Details' पर क्लिक करें। 
आप अपने खाते में 1 से अधिक नॉमिनी जोड़ सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!