GWALIOR में CM RISE SCHOOL कहां-कहां खुलेंगे, पढ़िए- नर्सरी से कक्षा 12 तक एडमिशन मिलेगा

Bhopal Samachar
ग्वालियर
। मध्यप्रदेश में कुछ चुनिंदा सरकारी स्कूलों को बंद करके उनकी जगह पर उसी बिल्डिंग में सीएम राइज स्कूल शुरू किए जा रहे हैं। ग्वालियर जिले में भी स्कूलों की लिस्ट तैयार कर दी गई है। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के दो स्कूल सीएम राईज स्कूल बनने जा रहे हैं। इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुलैथ और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरजा शामिल हैं। 

ग्वालियर जिले के सीएम राइज स्कूलों की लिस्ट

ग्वालियर जिले के डबरा विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय मॉडल उमावि डबरा, भितरवार के अंतर्गत शासकीय मॉडल उमावि भितरवार, ग्वालियर शहर में शासकीय बालक पटेल उमावि, शासकीय कन्या उमावि ग्वालियर, शासकीय पद्मा कन्या उमावि व शासकीय मॉडल उमावि मुरार को बंद करके इन स्कूलों की बिल्डिंग में सीएम राइज स्कूल शुरू किए जाएंगे। 

सीएम राइस आज स्कूलों में क्या खास 

प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकार द्वारा अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अच्छे टीचर्स अप्वॉइंट किए जा रहे हैं। आधुनिक क्लासरूम, खेल मैदान, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब बनाई जाएंगी। स्कूल आने जाने के लिए बस की व्यवस्था होगी। नर्सरी व केजी की कक्षाएँ, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लर्निंग व्यवस्था, सुसज्जित प्रयोगशालायें व पुस्तकालय, व्यवसायिक शिक्षा की व्यवस्था भी रहेगी। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!